एशिया कप में भारत की 'दबंगई' के आगे पाकिस्तान ने घुटने टेके

Webdunia
बुधवार, 19 सितम्बर 2018 (23:49 IST)
दुबई। भारत ने बुधवार को एशिया कप में ग्रुप 'ए' के आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदकर अपनी दबंगई दिखाई। भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव की जबरदस्त गेंदबाजी (3-3 विकेट) के बाद कप्तान रोहित शर्मा (52) के विस्फोटक अर्धशतक ने जीत को आसान बना डाला। इस जीत के साथ ही भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया।
             
भारत ने पाकिस्तान को 43.1 ओवर में मात्र 162 रन पर ढेर करने के बाद 29 ओवर में दो विकेट पर 164 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। दोनों टीमें जून 2017 में इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ने के एक साल से अधिक समय के बाद आमने-सामने थीं और भारतीय टीम ने उस हार का बखूबी बदला चुका लिया। भारत की यह लगातार दूसरी जीत है लेकिन भारत को इस जीत से संतुष्ट नहीं होना होगा क्योंकि अगले रविवार को दोनों टीमों का सुपर-4 में मुकाबला होना है। 
 
भारत को कल हांगकांग पर 26 रन से जीत हासिल करने में संघर्ष करना पड़ा था लेकिन आज उसने गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर पाकिस्तान को संभलने का कोई मौका नहीं दिया। कप्तान रोहित और पिछले मैच में 127 रन बनाने वाले शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ अंदाज में 13.1 ओवर में 86 रन ठोंक डाले। हिटमैन रोहित ने धुआंधार पारी खेली और मात्र 39 गेंदों पर 52 रन में छह चौके और तीन छक्के ठोंके। लेग स्पिनर शादाब खान ने शानदार गुगली से रोहित को बोल्ड किया।
          
ALSO READ: टीम इंडिया ने इस तरह लिया हार का बदला, पाकिस्तान को बरसों तक सालती रहेगी यह शर्मनाक हार

शिखर जब अपने अर्धशतक से मात्र चार रन दूर थे कि फहीम अशरफ का शिकार बन गए। शिखर ने 54 गेंदों पर 46 रन की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। भारत का दूसरा विकेट 104 के स्कोर पर गिरा। अंबाती रायुडू और दिनेश कार्तिक ने फिर आसानी से खेलते हुए भारत को ओवर में जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। रायुडू ने नाबाद 31 रन और कार्तिक ने नाबाद 31 रन बनाए। 
         
भारत को सुपर-4 में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से खेलना है। भारत का शुक्रवार को बांग्लादेश, रविवार को पाकिस्तान और मंगलवार को अफगानिस्तान से मुकाबला होना है। भारत के ये तीनों मैच दुबई में होंगे।
 
इससे पहले भुवनेश्वर और केदार के तीन-तीन विकेटों के अलावा जसप्रीत बुमराह ने 23 रन पर दो विकेट और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 37 रन पर एक विकेट लिया और पाकिस्तान का 162 रन पर पुलिंदा बांध दिया। बाबर आजम ने 47 और शोएब मलिक ने 43 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज प्रभाव नहीं छोड़ सका। धोनी ने विकेट के पीछे दो कैच लपकने के अलावा एक स्टंप भी किया। पाकिस्तान ने अपने आखिरी आठ विकेट 77 रन जोड़कर गंवाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख