Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

136 रनों पर सिमटी भारतीय पारी, पाकिस्तान के सामने सिर्फ वैभव बना पाए 45 रन

Advertiesment
हमें फॉलो करें India

WD Sports Desk

, रविवार, 16 नवंबर 2025 (21:56 IST)
INDvsPAK वैभव सूर्यवंशी के अलावा बाकी के भारतीय ए बल्लेबाजों ने निराश किया और भारत की पूरी पारी 136 रनों पर सिमट गई और राइजिंग एशिया कप मे पाकिस्तान के खिलाफ 19 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। पॉवरप्ले में 9 रन प्रति ओवर और पहले ओवर में 90 रन बनाने के बाद आईपीएल में खेलने वाले ज्यादातर भारतीय बल्लेबाजों ने पिच पर जमने की जहमत ही नहीं उठाई।

सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की 28 गेंद में 45 रन की ताबड़तोड़ पारी के बावजूद भारत ए की टीम 136 रन पर आउट हो गयी।सूर्यवंशी ने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाये। उन्होंने प्रियांश आर्य (10) के साथ पहले विकेट के लिए 20 गेंद में 30 रन की साझेदारी करने के बाद नमन धीर (35) के साथ दूसरे विकेट के लिए 32 गेंद में 49 रन जोड़कर टीम को तेज शुरुआत दिलाई लेकिन 10वें ओवर की चौथी गेंद पर उनके आउट होने के बाद टीम की पारी लड़खड़ा गयी।

नमन ने 20 गेंद की पारी में एक छक्का और छह चौके जड़े।सूर्यवंशी जब आउट हुए थे तब टीम का स्कोर तीन विकेट पर 91 रन था। उनके विकेट के बाद कप्तान जितेश शर्मा (पांच), नेहाल वढेरा ( आठ) आशुतोष शर्मा (शून्य) और रमनदीप सिंह (11) बल्ले से कुछ योगदान नहीं दे सके।

हर्ष दुबे ने 15 गेंद में 19 रन की पारी से टीम को 136 रन के स्कोर तक पहुंचाया।पाकिस्तान शाहीन्स के लिए शाहीद एजाज ने तीन जबकि साद मसूद और सदाकत ने दो-दो विकेट लिये। उबैद शाह, अहमद दानियाल और सूफियान मुकीम को एक-एक सफलता मिली।

दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने  मैच शुरू होने से पहले हाथ मिलाने से परहेज किया और राष्ट्रगान के बाद एक दूसरे को नजरअंदाज किया।  इससे सितंबर में एशिया कप के दौरान सीनियर टीम द्वारा शुरू किए गए चलन जारी रहा।

भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए सितंबर में एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था।

उस टूर्नामेंट में दूसरे विकेटकीपर रहे और मौजूदा प्रतियोगिता में भारत ‘ए’ के कप्तान जितेश शर्मा ने अपने सीनियर खिलाड़ी के नक्शेकदम पर चलते हुए टॉस के समय पाकिस्तान शाहीन्स के कप्तान इरफान खान से हाथ नहीं मिलाया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गौतम गंभीर ने हार का ठीकरा पिच की जगह भारतीय बल्लेबाजों के सिर फोड़ा