तिरंगे का बैज लगाकर कानपुर के रण में उतरेगी टीम इंडिया

Webdunia
मंगलवार, 24 जनवरी 2017 (18:27 IST)
कानपुर। भारतीय क्रिकेट टीम 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंग्लैंड के खिलाफ यहां होने वाले पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान तिरंगा बैज लगाकर मैदान पर उतर सकती हैं। उत्तरप्रदेश क्रिकेट संघ ( यूपीसीए) इस संबंध में भारतीय टीम प्रबंधन से बात करेगा। 
आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि यूपीसीए तिरंगे के छोटे बैज खिलाड़ियों को उपलब्ध कराएगा। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के दिन ग्रीन पार्क में पहला टी-20 मैच आयोजित किया जा रहा है यह यूपीसीए के लिए काफी खुशी का विषय है। 
 
मैच शाम को शुरू होगा इसलिए खिलाड़ी मैदान में ध्वज तो नही फहरा पाएंगे, लेकिन यूपीसीए भारतीय टीम प्रबंधन से कहेगा कि खिलाड़ी तिरंगे का छोटा बैज लगाकर मैच खेलने मैदान में उतरे। तिरंगे के छोटे बैज यूपीसीए खिलाड़ियों को उपलब्ध कराएगा। 
 
उन्होंने कहा इसके साथ ही कहा कि ग्रीन पार्क को आगे भी मैचों की मेजबानी मिलती रहेगी। शुक्ला ने कहा कि  अब ग्रीन पार्क में नियमित तौर पर मैच हो रहे है। इस टी-20 मैच के बाद आईपीएल के दो या तीन मैचों का यहां आयोजन भी पक्का है। उत्तरप्रदेश क्रिकेट संघ में लोढ़ा समीति की सिफारिशों को लागू करने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को यूपीसीए की एजीएएम है, उसमें सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित लोढ़ा समिति की सभी सिफारिशों को पूरी तरह से लागू किया जाएगा। (भाषा) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख