मोइन अली का नाबाद शतक, इंग्लैंड 4 विकेट पर 284 रन

Webdunia
शुक्रवार, 16 दिसंबर 2016 (18:00 IST)
चेन्नई। ऑलराउंडर मोइन अली (नाबाद 120) के बेहतरीन शतक और जो रूट के 88 रन की बदौलत इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 5वें और अंतिम टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को 4 विकेट पर 284 रन का सम्मानजनक स्कोर बना लिया।
29 वर्षीय अली ने अपने करियर का 5वां शतक बनाया, लेकिन 25 वर्षीय रूट शतक बनाने से चूक गए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 41.5 ओवर में 146 रन की शानदार साझेदारी कर इंग्लैंड को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। अली ने 222 गेंदों पर नाबाद 120 रन में 12 चौके लगाए जबकि रूट ने 144 गेंदों पर 88 रन में 10 चौके लगाए। 
 
अली और रूट ने इंग्लैंड को लगे 2 शुरुआती झटकों से उबारा। सीरीज में पहली बार शामिल किए गए तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने अपनी वापसी का जश्न ओपनर कीटन जेनिंग्स को विकेटकीपर पार्थिव पटेल के हाथों कैच कराकर मनाया। ईशांत चिकनगुनिया के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए थे और फिर अपनी शादी में व्यस्त होने के कारण पहले 4 टेस्टों से भी बाहर रहे थे।
 
इंग्लैंड के बाकी 3 विकेट लेफ्ट आर्म स्पिनर रवीन्द्र जडेजा ने झटके। जडेजा ने इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक (10) को एक बार फिर अपना शिकार बनाया। कुक का कैच स्लिप में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लपका। जडेजा ने जो रूट को पार्थिव पटेल के हाथों कैच कराकर अपना दूसरा शिकार किया। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो (49) को शार्ट कवर में लोकेश राहुल के हाथों कैच करा दिया। जडेजा ने 28 ओवर में 73 रन पर 3 विकेट लिए।
 
ऑफ स्पिनर अली ने इस सीरीज का अपना दूसरा शतक बनाया। अली ने राजकोट में पहले टेस्ट में 117 रन की पारी खेली थी। अली ने संयम के साथ खेलते हुए भारतीय स्पिनरों को हावी होने का मौका नहीं दिया। इस सीरीज में अब तक 27 विकेट ले चुके स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आश्चर्यजनक रूप से पहले दिन खाली हाथ रहे। अश्विन ने 24 ओवर में 76 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। 
 
भारतीय टीम प्रबंधन ने हैरानीभरा फैसला करते हुए पिछले मैच के शतकधारी और ऑफ स्पिनर जयंत यादव को अंतिम एकादश से बाहर करते हुए उनकी जगह लेग स्पिनर अमित मिश्रा को शामिल किया। मिश्रा 13 ओवर में 52 रन देकर कोई विकेट नहीं ले पाए। 
 
अली ने अपने 50 रन 111 गेंदों में और 100 रन 203 गेंदों में पूरे किए। रूट ने अपने 50 रन 91 गेंदों में बनाए। इंग्लैंड का लंच तक स्कोर 2 विकेट पर 68 रन और चायकाल तक स्कोर 3 विकेट पर 182 रन था। 
 
भारत ने 85.2 ओवर हो जाने के बाद दूसरी नई गेंद ली लेकिन अली ने बेन स्टोक्स के साथ शेष समय सुरक्षित निकाल लिया। दिन की समाप्ति पर स्टोक्स 29 गेंदों में 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं। मैच का पहला दिन पूरी तरह अली के नाम रहा जिन्होंने अपना दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना दिया। अली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 155 रन है जो उन्होंने इसी वर्ष श्रीलंका के खिलाफ चेस्टर ली स्ट्रीट में बनाया था। (वार्ता)
Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

मैंने मना किया था रिकॉर्ड करने को... निजी वीडियो चलाने पर स्टारस्पोर्ट्स पर भड़के रोहित शर्मा

मुझे किसी के अनुमोदन या आश्वासन की जरूरत नहीं है: कोहली

RCB vs CSK : विराट और अनुष्का की आँखें हुई नम, वीडियो देख पिघला सोशल मीडिया

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

गत विजेता चेन्नई 27 रनों से हारकर हुई बाहर, बैंगलुरु के खिलाफ फिनिश नहीं कर पाए माही

अगला लेख