जेनिंग्स का शतक, अश्विन ने दिलाई भारत को वापसी

Webdunia
गुरुवार, 8 दिसंबर 2016 (17:20 IST)
मुंबई। दक्षिण अफ्रीका में जन्मे सलामी बल्लेबाज कीटोन जेनिंग्स के अपने पदार्पण मैच में जमाए गए शतक से शानदार शुरूआत करने वाले इंग्लैंड को रविचंद्रन अश्विन ने चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन आखिरी सत्र में गुरुवार को यहां कुछ करारे झटके देकर भारत को वापसी दिलाई। इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 288 रन बनाए जिसमें चोटिल हसीब हमीद की जगह टीम में जगह बनाने वाले जेनिंग्स के 112 रन शामिल हैं। वे इंग्लैंड की तरफ से पदार्पण मैच में शतक जड़ने वाले 19वें बल्लेबाज हैं। जेनिंग्स ने कप्तान एलिस्टेयर कुक (46) के साथ पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़कर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई। 
बाद में इस 24 वर्षीय बल्लेबाज ने मोईन अली (50) के साथ तीसरे विकेट के लिए 94 रन जोड़े। अश्विन ने जो रूट : (21) जैसे खतरनाक बल्लेबाज को सस्ते में आउट करने के बाद मोईन और जेनिंग्स को तीन गेंद के अंदर पवेलियन भेजकर भारत को वापसी दिलाई। अश्विन ने अब तक 75 रन देकर चार विकेट लिए हैं। उनके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 60 रन देकर एक विकेट लिया है। स्टंप उखड़ने के समय बेन स्टोक्स 25 और जोस बटलर 18 रन पर खेल रहे थे। 
 
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दिन के आखिरी क्षणों में स्टोक्स के खिलाफ पगबाधा की अपील पर डीआरएस का सहारा लिया लेकिन इसमें उन्हें नाकामयाबी हाथ लगी। भारत को पहले दोनों सत्र में एक-एक सफलता मिली। लंच से पहले कप्तान कुक पैवेलियन लौटे जबकि लंच के बाद रूट आउट हुए। रूट को आउट करने में कोहली ने भी अहम भूमिका निभाई जिन्होंने स्लिप में बेहतरीन कैच लिया। इससे पहले कुक को बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा की गेंद पर विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने स्टंप आउट किया था। 
 
कोहली ने तीसरे सत्र के शुरुआती आठ ओवरों में जडेजा और जयंत को दोनों छोर से लगाए रखा। सफलता नहीं मिलने पर उन्होंने जडेजा की जगह अश्विन को गेंद सौंपी और यह बदलाव कारगर साबित हुआ। इस स्टार आफ स्पिनर ने इस ओवर की अपनी दूसरी गेंद पर ही मोईन को मिडविकेट पर खड़े करुण नायर के हाथों कैच करा दिया। मोईन फिर से स्वीप शाट खेलना चाहते थे लेकिन इस बार गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर चली गई। अश्विन का यह 237वां विकेट था और वह जवागल श्रीनाथ (236) को पीछे छोड़कर भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में सातवें स्थान पर पहुंचे। इसके एक गेंद बाद अश्विन ने जेनिंग्स की शानदार पारी का अंत किया। 
 
कोहली ने इस गेंद से ठीक पहले चेतेश्वर पुजारा को डीप गली में बुलाया। उनका यह दांव चल गया। अश्विन की गुडलेंथ गेंद जेनिंग्स के बल्ले का किनारा लेकर डीप गली में गई जहां पुजारा ने बड़ी खूबसूरती से उसे कैच में बदल दिया। जेनिंग्स ने अपनी पारी में 219 गेंदें खेली तथा 13 चौके लगाए। अश्विन ने इसके बाद जोनी बेयरस्टॉ (14) को भी पवेलियन की राह दिखाई। उनकी अतिरिक्त उछाल लेती गेंद पर बेयरस्टॉ का स्वीप शाट बल्ले का किनारा लेकर बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर चला गया, जहां उमेश ने कुछ दूर दौड़कर उसे कैच में बदल दिया। 
 
घरेलू सत्र में 1500 से अधिक रन बनाकर इंग्लैंड की टीम में जगह बनाने वाले जेनिंग्स का भाग्य ने भी साथ दिया। जब उन्होंने खाता भी नहीं खोला था तब उमेश यादव की गेंद पर गली में खड़े नायर काफी प्रयास करने के बावजूद कैच नहीं ले पाए। इसके बाद जब वे दस रन पर थे तब उनके खिलाफ पगबाधा की अपील पर रेफरल लिया गया लेकिन वह बच गए।
 
अश्विन ने दूसरे सत्र से ही बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया था। उन्होंने अपने दूसरे स्पैल में 11 ओवरों में 21 रन दिए और रूट जैसे खतरनाक बल्लेबाज को आउट किया। जडेजा ने भी दूसरे छोर से कसी हुई गेंदबाजी की। उन्होंने लंच के पहले और बाद में लगातार आठ ओवर किए और इस दौरान कुक को आउट करके भारत को पहली सफलता भी दिलाई। लंच के बाद एक घंटे का खेल समाप्त होने के कुछ देर बाद स्क्वायर लेग पर खड़े अंपायर पाल रीफेल को चोट लगने के कारण मैदान छोड़ना पड़ा। 
 
भुवेनश्वर कुमार का डीप स्क्वायर लेग से किया गया थ्रो उनके सिर के पिछले हिस्से में लगा। यह घटना 49वें ओवर में घटी जिसके बाद तीसरे अंपायर मारियास इरास्मुस को उनकी जगह मैदान में उतरना पड़ा जबकि सी शम्सुद्दीन ने तीसरे अंपायर की भूमिका निभाई। मोईन जब 13 रन पर थे तब भारत के पास उन्हें आउट करने का मौका था। उन्होंने उमेश यादव की गेंद को स्लैश किया लेकिन दूसरी स्लिप में खड़े कोहली डाइव लगाकर भी उसे कैच में नहीं बदल पाए और गेंद सीमा रेखा पार चली गई। भारत ने इस मैच के लिए अपनी टीम में दो बदलाव करके भुवनेश्वर और केएल राहुल को टीम में लिया जबकि इंग्लैंड ने भी जेनिंग्स के अलावा जैक बॉल को टीम में रखा है। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान ने Under19 एशिया कप में भारत को हराया, सूर्यवंशी ने किया निराश

IND vs AUS : पूर्व तेज गेंदबाज की टीम को सलाह कहा, लाबुशेन को दूसरे टेस्ट करो बाहर

IND vs AUS : जडेजा-अश्विन ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम की जरुरत के साथ खुद को ढालना जानते हैं

ENG vs NZ : क्राइस्टचर्च टेस्ट इंग्लैंड की गिरफ्त में, जीत के लिए 4 विकेट की दरकार

अकेले ही पाक को भारत के खिलाफ 281 तक ले गया 150 रन जड़ने वाला यह बल्लेबाज

अगला लेख