चेन्नई टेस्ट, इंग्लैंड 477, भारत बिना कोई विकेट खोए 60 रन

Webdunia
शनिवार, 17 दिसंबर 2016 (17:40 IST)
चेन्नई। मोइन अली (146) के शतक के बाद पदार्पण टेस्ट खेल रहे लियाम डॉसन (नाबाद 66) और आदिल राशिद (60) के अर्धशतकों की बदौलत इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को पहली पारी में 477 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। भारत ने इसके जवाब में स्टम्प्स तक बिना कोई विकेट खोए 60 रन बना लिए।
लोकेश राहुल 68 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 30 रन बनाकर और विकेटकीपर पार्थिव पटेल 52 गेंदों में दो चौकों के सहारे 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं। नियमित ओपनर मुरली विजय को क्षेत्ररक्षण के दौरान कंधे में चोट लगी जिसके चलते वह ओपनिंग करने नहीं उतरे। विजय की जगह पार्थिव ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली। पार्थिव ने मोहाली में तीसरे टेस्ट में ओपनिंग की थी। भारत अभी इंग्लैंड के स्कोर से 417 रन पीछे है।
 
इंग्लैंड की पहली पारी चायकाल के कुछ देर बाद 157.2 ओवर में 477 रन पर समाप्त हुई। मेहमान टीम की पारी में बल्लेबाज अली ने 146 रन की शतकीय पारी खेली जबकि जो रूट (88), डासन (नाबाद 66) और राशिद (60) ने अर्द्धशतक बनाए। इंग्लैंड ने लंच के बाद सत्र में 125 रन जोड़े।
 
भारतीय गेंदबाजों में स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 106 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट निकाले जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कुछ महंगे साबित हुए और 151 रन पर एक विकेट ले सके। लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 87 रन पर एक विकेट लिया। उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाज जैक बॉल (12) को बोल्ड कर मेहमान टीम की पारी समेटी। वापसी कर रहे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 42 रन पर दो और उमेश यादव ने 73 रन पर दो विकेट निकाले।
 
इंग्लैंड ने सुबह लंच तक सात विकेट खोकर 352 रन बनाए, लेकिन इसके बाद आठवें नंबर के बल्लेबाज लियाम और नौवें नंबर के आदिल ने 41.3 ओवर में आठवें विकेट के लिए 108 रन की शतकीय साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को 400 के पार पहुंचा दिया। उमेश ने फिर इस साझेदारी पर ब्रेक लगाते हुए आदिल को विकेटीपर पार्थिव के हाथों कैच कराया और इंग्लैंड का आठवां विकेट उखाड़ दिया।
 
आदिल ने 155 गेंदों की पारी में आठ चौके लगाकर 60 रन बनाए जो उनका दूसरा टेस्ट अर्द्धशतक है। उनके साथ अपने करियर का पहला टेस्ट खेल रहे लियाम ने 148 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 66 रन की पहली अर्धशतकीय पारी खेली और नाबाद पवेलियन लौटे।
 
इसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने 19 रन बनाए लेकिन फिर वे लोकेश राहुल के शानदार थ्रो पर रनआउट हो गए। राहुल ने पहले बाउंड्री रोकी और उसके बाद सीधा थ्रो विकेटकीपर के हाथों में फेंका। ब्राड तीसरा रन लेने की कोशिश में थे लेकिन वापिस क्रीज पर नहीं लौट सके और रनआउट हो गए। उन्होंने 23 गेंदों में दो चौके लगाए। थोड़ी देर बाद जेक बॉल (12) भी मिश्रा की गेंद पर बोल्ड हो गए और इंग्लैंड की पारी 477 के स्कोर पर सिमट गई।  
 
डॉसन पदार्पण टेस्ट में नाबाद 66 रन बनाकर इंग्लैंड की तरफ से आठवें नंबर पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने डेविड बेयरस्टो को पीछे छोड़ा जिन्होंने 1979 में भारत के खिलाफ 59 रन बनाए थे। डॉसन और राशिद के बीच आठवें विकेट की 108 रन की साझेदारी इस मैदान पर इस विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। 
 
इससे पहले इंग्लैंड ने सुबह अपनी पारी की शुरुआत चार विकेट पर 284 रन से आगे बढ़ाई थी। उस समय मोइन 120 रन और बेन स्टोक्स पांच रन बनाकर नाबाद थे। अश्विन ने दिन का पहला विकेट पांच गेंद बाद ही हासिल कर लिया और स्टोक्स (6) विकेटकीपर पार्थिव पटेल के हाथों कैच कराकर सस्ते में निपटा दिया। अश्विन ने इस सीरीज में पांचवीं बार स्टोक्स को अपना शिकार बनाया।
 
इसके बाद जोस बटलर (5) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने पारी में अपना दूसरा विकेट चटकाते हुए बटलर को अपनी बेहतरीन गेंद पर पगबाधा कर दिया। अली दूसरे छोर पर टिककर रन बनाने का प्रयास करते रहे लेकिन अंतत: लंच से पहले वह उमेश यादव की गेंद पर रवींद्र जडेजा को कैच देकर लौट गए।
 
अली ने 26 रन और जोड़े और 262 गेंदों की पारी में 13 चौके लगाकर 146 रन बनाए। 29 वर्षीय अली का यह पांचवां टेस्ट शतक है। लंच तक इंग्लैंड ने सात विकेट पर 352 रन बनाए और उसके बाद चायकाल तक आठ विकेट पर 452 रन बनाए। इंग्लैंड के शेष छ: बल्लेबाजों ने कुल 193 रन जोड़े।  (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख