चेन्नई टेस्ट : करुण नायर का तिहरा शतक, रिकॉर्ड की बरसात

Webdunia
सोमवार, 19 दिसंबर 2016 (17:20 IST)
चेन्नई। करुण नायर ने टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले शतक को तिहरे शतक में बदलकर सोमवार को यहां नाबाद 303 रन की रिकॉर्ड पारी खेली जिससे भारत ने अपना अब तक का सर्वोच्च स्कोर बनाकर इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली। राजस्थान में जन्मे और कर्नाटक की तरफ से खेलने वाले 25 वर्षीय नायर ने रिकॉर्डों से भरी अपनी पारी में 381 गेंदें खेली तथा 32 चौके और चार छक्के लगाए। वे वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट मैचों में तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। सहवाग ने दो तिहरे शतक (319 और 309) लगाए हैं।  
 
नायर का तिहरा शतक पूरा होते ही कप्तान विराट कोहली ने सात विकेट पर 759 रन के स्कोर पर पारी समाप्त घोषित कर दी जो भारत का टेस्ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। भारतीय पारी में नायर के कर्नाटक के साथी सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के 199 रन भी शामिल हैं। भारत ने पहली पारी में 282 रन की बढ़त हासिल की। इंग्लैंड ने पांचवें और अंतिम टेस्ट में भारत के खिलाफ पहली पारी में 282 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में यहां बिना विकेट खोए 12 रन बनाए। कीटन जेनिंग्स नौ जबकि कप्तान एलिस्टेयर कुक तीन रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड की टीम अभी 270 रन से पिछड़ रही है जबकि उसके सभी विकेट बचे हुए हैं।
 
अपनी पहली पारी में 477 रन बनाने वाले इंग्लैंड को चौथे दिन पांच ओवर खेलने का मौका मिला जिसमें उसने बिना किसी नुकसान के 12 रन बनाए हैं। वे अब भी भारत से 270 रन पीछे हैं और कल पांचवें दिन उसके बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनरों की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। स्टंप उखड़ने के समय कप्तान एलिस्टेयर कुक तीन और कीटन जेनिंग्स नौ रन पर खेल रहे थे। इससे पहले भारत का सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड नौ विकेट पर 726 रन था, जो उसने श्रीलंका के खिलाफ 2009 में मुंबई में बनाया था। यह इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। भारत ने वेस्टइंडीज का रिकॉर्ड तोड़ा जिसने 2004 में सेंट जोन्स में पांच विकेट पर 751 रन बनाए थे। अपनी रिकॉर्ड पारी के दौरान नायर ने रविचंद्रन अश्विन (67) के साथ छठे विकेट के लिए 181 और फिर रविंद्र जडेजा (51) के साथ सातवें विकेट के लिए 138 रन की दो बड़ी साझेदारियां कीं।
 
यह नहीं, वे टेस्ट मैचों में अपने पहले शतक को तिहरे शतक में तब्दील करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले वेस्टइंडीज के सर गारफील्ड सोबर्स (नाबाद 365) और ऑस्ट्रेलिया के बाब सिम्पसन (311) ने यह कारनामा दिखाया था। 
 
नायर ने सुबह 71 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई थी। उन्होंने पहले सत्र में बेन स्टोक्स की गेंद पर चौका जड़कर शतक पूरा किया और फिर अधिक तेजी दिखायी। चाय के विश्राम के बाद उन्होंने जेनिंग्स की गेंद पर चौका लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया और फिर अगले 100 रन केवल 75 गेंदों पर पूरे किए। उन्होंने 250 रन के पार पहुंचने के बाद अधिक तेजी दिखायी तथा मोइन अली और रशीद पर छक्के भी लगाए। पिच से स्पिनरों को बहुत अधिक टर्न नहीं मिल रहा है और नायर ने इसका फायदा उठाया। इस बीच भाग्य ने भी उनका साथ दिया। कल 34 रन के निजी योग पर कुक ने उन्हें जीवनदान दिया था। आज भी दो बार वे आउट होने से बचे। 
 
पहले अवसर पर जब वे 216 रन पर थे तब जैक बॉल की गेंद पर जो रूट ने स्लिप में उनका कैच छोड़ा जबकि 246 रन के निजी योग पर जोनी बेयरस्टॉ उन्हें स्टंप करने से चूक गए थे। इन कुछ अवसरों को छोड़कर नायर की पारी लाजवाब रही और उन्होंने इंग्लैंड के तेज और स्पिन किसी भी तरह के गेंदबाजों को खुद पर हावी नहीं होने दिया। कल की तुलना में वे आज अधिक स्वच्छंद होकर खेले। उन्होंने आज जो 232 रन बनाए उसके लिए केवल 245 गेंदें खेलीं।  
चोटिल होने के कारण छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे विजय को पारी के 124वें ओवर में लियाम डॉसन ने पगबाधा आउट करके अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट भी हासिल किया। इससे पहले पारी के 115वें ओवर में स्टुअर्ट ब्राड की गेंद ने विजय के बल्ले का किनारा लिया था, लेकिन अंपायर साइमन फ्राई ने अपील ठुकरा दी। इंग्लैंड के पास कोई रिव्यू नहीं बचा था और इसलिए वे तीसरे अंपायर का सहारा भी नहीं ले पाया। अश्विन को चाय के विश्राम से ठीक पहले मध्यम गति के गेंदबाज जेनिंग्स की गेंद पर पगबाधा आउट दे दिया गया था। 
 
भारतीय खिलाड़ी ने इस पर निर्णय समीक्षा प्रणाली का सहारा लिया और रीप्ले में पता चला कि गेंद लेग स्टंप से बाहर जा रही है। इस तरह से जेनिंग्स अपना पहला विकेट लेने से चूक गए। अश्विन आखिर में तीसरे सत्र में आउट हुए लेकिन उसका श्रेय जोस बटलर को जाता है जिन्होंने ब्रॉड की गेंद पर गली में शानदार कैच लिया। अश्विन ने 149 गेंद खेली तथा छह चौके और एक छक्का लगाया। 
 
उन्होंने इससे कुछ देर पहले जेनिंग्स पर चौका जड़कर अपने करियर का दसवां अर्धशतक पूरा किया था। अश्विन के आउट होने से हालांकि इंग्लैंड की परेशानी कम नहीं हुई क्योंकि जडेजा ने नायर का अच्छा साथ दिया और टेस्ट मैचों में अपना चौथा अर्द्धशतक पूरा किया। उन्होंने डॉसन की गेंद पर लांग ऑन पर कैच देने से पहले 55 गेंद की अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए। इंग्लैंड की तरफ से ब्रॉड ने 80 रन देकर दो जबकि डॉसन ने 129 रन देकर दो विकेट लिए। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाक के इस बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा करियर का पहला वनडे शतक

70 रनों की कप्तानी पारी खेली बावुमा ने लेकिन अफ्रीका लंका के खिलाफ 191 रनों पर सिमटी

IPL 2025: RCB की कप्तानी के ये 3 खिलाड़ी हैं सबसे मजबूत दावेदार

चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए Hybrid Model पर होगी कल अंतिम चर्चा, बात नहीं बनी तो यह होगा विकल्प

टीम इंडिया के यह सीनियर खिलाड़ी मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से (Video)

अगला लेख