भारत ने विशाखापट्टनम टेस्ट में इंग्लैंड को 246 रनों से हराया

Webdunia
सोमवार, 21 नवंबर 2016 (11:30 IST)
विशाखापट्टनम। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन तथा जयंत यादव की शानदार स्पिन गेंदबाजी तथा उससे पहले बल्लेबाजों के कमाल से भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को यहां इंग्लैंड की पारी सस्ते में समेटकर 246 रनों के बड़े अंतर से जीत अपने नाम कर ली।
405 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत सुबह 87 रन पर दो विकेट से आगे बढ़ाते हुई की थी, लेकिन उसके बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के प्रहार को सह नहीं सके और लंच तक अपने सात विकेट गंवा चुकी इंग्लिश टीम लंच के ठीक बाद 97.3 ओवर में 158 रन बनाकर ढेर हो गई।
 
भारत की ओर से स्पिनरों ने एक बार फिर अपनी अहमियत साबित की और अनुभवी आफ स्पिनर अश्विन ने 30 ओवरों में 52 रन देकर तीन विकेट, अपना पहला टेस्ट खेल रहे जयंत यादव ने कमाल का प्रदर्शन कर 11.3 ओवर में 30 रन देकर इंग्लैंड के तीन विकेट निकाले। अन्य स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 34 ओवर में 35 रन दिए और दो विकेट तथा मोहम्मद शमी ने 14 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिए। 
 
राजकोट टेस्ट ड्रा रहने के बाद कुछ दबाव में आ गई भारतीय टीम ने विजाग की पिच पर हरफनमौला खेल दिखाया और पांच दिनों के संघर्ष के बाद सुबह के सत्र में ही इंग्लैंड के खिलाफ जीत की औपचारिकता को पूरा कर दिया। इंग्लैंड ने अपने आठ विकेट 66 रन जोड़कर गंवाए और इसका श्रेय भारतीय स्पिनरों को जाता है जिन्होंने दूसरी पारी में मेहमान टीम के आठ विकेट निकाले। 
 
गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे अश्विन इस बार भी अहम साबित हुए और वह नौ टेस्टों में 55 विकेट लेकर वर्ष 2016 के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में हसीब हमीद (25) को आउट करने के बाद आखिरी दिन बेन डकेट और जफर अंसारी के विकेट लिए और दिलचस्प अंदाज में दोनों ही बल्लेबाजों को शून्य पर पैवेलियन का रास्ता दिखाया।
 
इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो 40 गेंदों में सात चौके लगाकर 34 रन पर नाबाद रहे, लेकिन दूसरे छोर पर विकेट लगातार गिरते रहे और पारी लंच के बाद 4.3 ओवर के खेल के बाद ही सिमट गई। इंग्लैंड ने लंच तक 93 ओवर में सात विकेट पर 142 रन बनाए थे। लंच के बाद अंसारी (0) को अश्विन ने बोल्ड कर आठवें बल्लेबाज के रूप में आउट किया और अपना तीसरा विकेट लिया।
 
अपने करियर का पहला टेस्ट खेल रहे जयंत ने फिर बाकी के दोनों विकेट अपने नाम किए और स्टुअर्ट ब्राड (पांच) को नौवें तथा जेम्स एंडरसन (0) को एक ही अंदाज में पगबाधा कर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट कर इंग्लैंड की पारी को 158 पर ढेर कर दिया। बेयरस्टो 34 रन पर नाबाद रहे।
 
इससे पहले सुबह इंग्लैंड ने अपनी पारी की शुरुआत चौथे दिन के स्कोर 87 रन पर दो विकेट से आगे बढ़ाते हुए की थी। उस समय बल्लेबाज जो रूट (पांच) रन बनाकर क्रीज पर थे, लेकिन मेहमान टीम के लिए दिन की शुरुआत खराब रही और बेन डकेट खाता खोले बिना दिन का पहला शिकार बन गए। उन्हें अश्विन ने रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराकर इस पारी में अपना दूसरा विकेट निकाला।
 
इसके बाद मोइन अली 31 गेंदों में दो रन जोड़कर जडेजा का शिकार बने। अली का कैच कप्तान विराट ने लपका और इंग्लैंड ने 101 के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए। इंग्लैंड के बाकी बल्लेबाजों की भी यही कहानी रही और छठे नंबर के बेन स्टोक्स छह रन बनाकर जयंत यादव की गेंद पर बोल्ड हुए। इंग्लैंड का छठा विकेट भी फिर जल्द ही गिरा।  
 
क्रीज पर डटे हुए रविवार के नाबाद बल्लेबाज रूट अपने स्कोर में 20 रन का इजाफा कर शमी की गेंद पर पगबाधा हो गए। रूट ने 107 गेंदों में तीन चौके लगाकर 25 रन बनाए। आदिल राशिद चार रन बना सके थे कि तेज गेंदबाज शमी ने उन्हें विकेटकीपर साहा के हाथों कैच कराया और 129 के स्कोर पर इंग्लैंड ने अपने अहम सात विकेट गंवा दिए। 
 
इंग्लैंड के बाकी के तीन विकेट 15 रन के अंतर पर गिरे और पारी का समापन हो गया। बल्लेबाजों की स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि केवल चार खिलाड़ी ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके जबकि छह बल्लेबाज सस्ते में आउट हुए जिनमें तीन बल्लेबाज शून्य पर पैवेलियन लौट गए। 
 
पारी में सर्वाधिक रन कप्तान एलेस्टेयर कुक ने बनाए और 188 गेंदों में चार चौके लगाकर 54 रन बनाए। उन्होंने हसीब हमीद (25) के साथ पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़े, लेकिन चौथे ही दिन भारतीय स्पिनरों ने दोनों ओपनरों को आउट कर इंग्लैंड पर शिकंजा कस दिया था। इसके बाद अन्य कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका और टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। 
 
इंग्लैंड ने मैच के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी को 204 रन पर समेट दिया था। मेजबान टीम को इससे कुल बढ़त 404 रन की मिली और उसने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 405 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन वह जीत से 246 रन पीछे रह गई। इसके साथ ही भारत ने पांच टेस्टों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहला राजकोट टेस्ट ड्रा रहा था। भारत की पहली पारी में 167 रन की शतकीय पारी और दूसरी पारी में 81 रन बनाने वाले कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

भारत और अफगानिस्तान के बीच फाइनल की दुआ कर रहे हैं अफगान शरणार्थी

T20I World Cup में INDvsENG के मैच रहते हैं यादगार, बराबरी पर है आमने-सामने का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के पहले T20I World Cup विजेता टीम के ऑलराउंडर ने भारत का पलड़ा भारी माना

दिल्ली की जूडोका तूलिका मान ने पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल किया

पवन कल्याण और नरा लोकेश से मिले हनुमा विहारी, आंध्र से ही खेलना रखेंगे जारी

अगला लेख
More