10 ओवर में 13, फिर 9 में 63 रन, गेंद बदलकर टीम इंडिया ने मारी अपने पैर पर कुल्हाड़ी

Webdunia
शुक्रवार, 3 मार्च 2023 (17:53 IST)
होल्कर स्टेडियम, इंदौर के चुनौतीपूर्ण ट्रैक पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने  भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच अपने नाम कर लिया है। इसी जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर चुकी है। टॉस जितने के बाद भारतीय टीम के पक्ष में कोई भी फैंसला जाता नहीं दिखाई दिया। पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी के दबाव में रखा और भारतीय पारी को 109 के स्कोर पर ही सिमित किया।

दूसरी पारी में भी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम को सिर्फ 76 का ही लक्ष्य दे पाई जिसे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने तीसरे दिन लगभग डेढ़ घंटे में पूरा किया। हालाकि होल्कर स्टेडियम की इस पिच पर दोनों ही टीम 200 का आंकड़ा नहीं पार कर पाई, ऑस्ट्रेलिया भी अपनी पहली पारी में एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकामयाब रही और 197 पर सिमट ही सिमट कर रह गई थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने भारत की दूसरी पारी में अपनी गेंदबाजी की गिरफ्त में रख कुल आठ विकेट चटकाए। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 163 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई खेमे को 76 रनों का टारगेट दिया जो उन्हें तीसरे दिन पूरा करना था।

गेंद बदलकर मारी पैर पर कुल्हाड़ी

तीसरे दिन के शुरूआती दस ओवर में खेल की पकड़ भारत के हाथों में नज़र आ रही थी। मैच की दूसरी गेंद पर आश्विन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज, उस्मान ख्वाजा को शुन्य पर आउट कर चूक थे। 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13-1 था। ऑस्ट्रेलिया के लिए चीज़ें आसान तब हुई जब दसवे ओवर के बाद भारतीय टीम द्वारा गेंद बदलवाई गई।  बदली हुई गेंद के  बाद ट्रेविस हेड (49) और मार्नस लाबुशेन (28)  ने जीत के लिए बचे 63 रन सिर्फ 8.5 ओवर में ही पूरे किए। कई क्रिकेट प्रशंसक का यह कहना है कि गेंद चेंज कर भारतीय टीम ने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है।

खुद रविचंद्र अश्विन को भी इसका आभास जल्दी ही हो गया था और वह अंपायर से दुबारा गेंद बदलने के लिए कह रहे थे लेकिन अंपायर ने उन्हें कहा कि आप लोगों के कहने पर ही मैंने गेंद बदली है। दरअसल पहले 10 ओवर में गेंद सख्त थी और काफी हरकत कर रही थी। जैसे ही भारतीय टीम ने गेंद के आकार को लेकर आपत्ति जताई तो अंपायर ने उसे जांचा और उसे मुलायम गेंद से बदल दिया। अगर टीम इंडिया यह बेवकूफी ना करती तो शायद कुछ कंगारू विकेट और निकाल पाती। 
कप्तान रोहित शर्मा ने किया बचाव

लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का इसे लेकर अपना अलग विचार है।  रोहित शर्मा गेंद  बदलने से नहीं स्कोरबोर्ड पर एक बड़ा लक्ष्य न रख पाने से निराश हैं। भारत की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा  "हमें लगा कि गेंद सही नहीं थी इसलिए हमने उसे बदल दिया। जब भी आप गेंद को बदलते हैं, अगर चीजें सही जगह पर नहीं गिरती हैं, तो ऐसा लगता है, 'ओह, गेंद कुछ खास नहीं कर रही थी।' लेकिन अगर हमने उस दूसरी गेंद से दो या तीन विकेट लिए होते, तो यह एक अलग कहानी होती। बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं थे और हमें यहीं देखना चाहिए। इसी से हम निराश हैं- गेंद से नहीं। यह सिर्फ इतना है कि हमें बोर्ड पर और रन चाहिए थे। मैदान पर होने वाली छोटी-छोटी चीजें वास्तव में खिलाड़ी के कौशल और मानसिकता को प्रभावित नहीं करती हैं।"
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखरी मैच 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।  भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए यह मैच जीतना ही होगा। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

संन्यास लेने के दूसरे दिन चेन्नई लौटे अश्विन, बैंड बाजे के साथ हुआ स्वागत [Video]

करियर के अंतिम दिन भी Top 5 टेस्ट गेंदबाज और ऑलराउंडर रहे रविचंद्रन अश्विन

टॉप 3 के रन ना आना भारी पड़ सकता है ऑस्ट्रेलिया को, पूर्व कीपर ने चेताया

अपने क्रिकेट करियर में कई उपलब्धियां हासिल की अश्विन ने

दूसरों को भी समझाएं, गावस्कर के सुझावों से खुश नहीं विराट के बचपन के कोच

अगला लेख