chhat puja

148 साल बाद 5 शतक बनाकर टेस्ट हारने वाली पहली टीम बना भारत, यह रही लीड्स टेस्ट की 10 बड़ी बातें

WD Sports Desk
बुधवार, 25 जून 2025 (12:16 IST)
ENGvsIND लीड्स टेस्ट में भारत पहले चार दिन बना रहा लेकिन अंत में लचर गेंदबाजी और इंग्लैंड के बैजबॉल के आक्रमण के कारण धराशाही हो गया। दूसरी पारी में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 365 रन बनाए और कुल 371 रनों का लक्ष्य मेजबान को दिया और इंग्लैंड ने इसे 82 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर बना लिया। जानते हैं इस रोमांचक टेस्ट की 10 बड़ी बातें

- 148 साल बाद 5 शतक बनाकर टेस्ट हारने वाली पहली टीम बना भारत

- एशिया के बाहर एक ही टेस्ट पारी में तीन भारतीय बल्लेबाजों द्वारा शतक लगाने का यह चौथा मौका था।

- ऋषभ पंत क्रिकेट इतिहास में टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले दूसरे विकेटकीपर बन गए।

- ऋषभ पंत सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए।

- जसप्रीत बुमराह ने  5 विकेट लेकर एशिया के बाहर 12 बार 5 विकेट लेने वाले कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी की।

- जसप्रीत बुमराह ने सेना देशों में 150 विकेट लिए और अकरम का रिकॉर्ड तोड़ा।

- यशस्वी जायसवाल ने कुल 4 कैच छोड़े किसी भी टेस्ट में भारतीय द्वारा यह संयुक्त अनचाहा रिकॉर्ड है।

- केएल राहुल अब एशिया के बाहर किसी भारतीय सलामी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट शतक (छह) बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

- इंग्लैंड ने 371 रनों का पीछा कर भारत को हराया। यह रनों का पीछा करते हुए उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है पहला भी (378 रन) भारत के खिलाफ ही रहा।

- इंग्लैंड लगातार 4 सीरीज से भारत के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं हारा। या तो उसे जीत मिली या फिर पहला मैच ड्रॉ हुआ।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख