Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लॉर्ड्स पर भारत को नहीं मिली लगातार जीत, तीसरे टेस्ट की 10 बड़ी बातें

Advertiesment
हमें फॉलो करें Joe Root

WD Sports Desk

, मंगलवार, 15 जुलाई 2025 (13:35 IST)
ENGvsIND लॉर्ड्स टेस्ट में भारत जीत से 22 रन दूर रह गया और सीरीज में 1-2 से पीछे हो गया। अंतिम दिन के अंतिम सत्र तक भी नहीं पता था कि ऊंट किस करवट बैठेगा। इस करीबी मैच में भारत और इंग्लैंड की ओर से कई रिकॉर्ड्स बने। ध्यान देतें हैं इस एतिहासिक टेस्ट की उन 10 बड़ी बातों पर

1) टॉस हारने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने का रिकॉर्ड बना दिया है। भारत अब तक लगातार 13 टॉस हार चुका है और उसने वेस्ट इंडीज के 12 टॉस हारने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

2) भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शतक बनाकर दिग्गज राहुल द्रविड़ और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ते हुए सर्वाधिक टेस्ट शतकों की सूची में शीर्ष पांच में जगह बना ली है। उनका नवीनतम शतक - उनका 37वां शतक - लॉर्ड्स में आठवां और भारत के खिलाफ ग्यारवां रहा।

3) पहली पारी में  भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 74 रन पर पांच विकेट लिये। उन्होंने कपिल देव के विदेश में सर्वाधिक 5 विकेट के रिकॉर्ड (12  बार )को पार कर लिया।

4) सलामी बल्लेबाज केएल राहुल शनिवार को मध्यक्रम के दिग्गज खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर के बाद लॉर्ड्स में एक से ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। यह खेल के पारंपरिक प्रारूप में कुल मिलाकर उनका 10वां और विदेशी धरती पर नौवां शतक था।

5)  इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर 387 रनों को भारत ने बराबर किया। यह अमूमन कम ही देखा जाता है कि किसी टेस्ट में दोनों ही टीमें एक ही स्कोर पर आउट हुई हो।
webdunia

6) पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी जो रूट इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक स्कोरर रहे उन्होंने दूसरी पारी में 40 रन बनाए।

7) बेन स्टोक्स को उनकी सधी हुई गेंदबाजी (कुल 5 विकेट) और कुल 80 रनों के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार मिला। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका चौथा मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार है।

8) 4 साल बाद टीम में वापसी करने वाले जोफ्रा आर्चर ने पहली पारी और दूसरी पारी में 2-3 विकेट लिए।

9) रविंद्र जड़ेजा अब तक के सबसे बेहतरीन भारतीय बल्लेबाज रहे। पहली पारी में उन्होंने 72 रन तो दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 61 रनों की पारी खेली।

10) भारत कभी भी लगातार लॉर्ड्स पर नहीं जीता। यह रिकॉर्ड बरकरार रहा। साल 2021 में भारत विराट की कप्तानी में लॉर्ड्स पर जीता था।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अतिरिक्त रन, कैच ड्रॉप, बल्लेबाजी क्रम ढहा, लॉर्ड्स पर हारने के यह हैं मुख्य कारण