जिम्बाब्वे पहुंची टीम इंडिया, हरारे में करेगी अभ्यास

Webdunia
गुरुवार, 9 जून 2016 (19:56 IST)
हरारे। महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में युवा खिलाड़ियों से सजी 16 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम 11 जून से जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू होने जा रही सीमित ओवर सीरीज के लिए हरारे पहुंच गई है, जहां वह गुरुवार से अपना अभ्यास भी शुरू करेगी।
अनुभवी कप्तान धोनी की अगुवाई में इस बार चयनकर्ताओं ने युवा और कुछ गैर-अनुभवी खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका दिया है। टीम इंडिया शनिवार से शुरू होने जा रही सीरीज में जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 वनडे और 3 ट्वंटी-20 मैच खेलेगी। ये सभी मैच हरारे क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे। 
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर पर टीम के जिम्बाब्वे पहुंचने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि भारतीय दल हरारे पहुंच गया है। बोर्ड ने इसके साथ ही खिलाड़ियों की यहां पहुंचने की तस्वीर भी साझा की है।
 
बोर्ड ने साथ ही बताया कि भारतीय टीम हरारे स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक अभ्यास करेगी। जिम्बाब्वे के साथ पहला वनडे 11 जून, दूसरा वनडे 13 जून और तीसरा और अंतिम वनडे 15 जून को खेला जाना है। इसके बाद भारतीय टीम 18, 20 और 22 जून को 3 ट्वंटी-20 मैच भी खेलेगी।
 
भारतीय टीम लंबी यात्रा करके जिम्बाब्वे पहुंची है। टीम मंगलवार को मुंबई से वाया दुबई हरारे पहुंची है। इस दौरे में टीम के सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन और रविचंद्रन अश्विन को आराम दिया गया है। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख