Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Under19 cricket : भारत ने रचा इतिहास, जापान को 41 रन पर समेटा

हमें फॉलो करें Under19 cricket : भारत ने रचा इतिहास, जापान को 41 रन पर समेटा
, मंगलवार, 21 जनवरी 2020 (16:44 IST)
अंडर-19 वर्ल्ड कप क्रिकेट के मुकाबले में भारत ने आज जापान को मात्र 41 रन पर समेट दिया। यह इस टूर्नामेंट का सबसे कम स्कोर है और विश्व कप के इतिहास में दूसरा। सबसे कम स्कोर स्कॉटलैंड (22) के नाम से दर्ज है।

मौजूदा चैंपियन भारत ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के अपने दूसरे मैच में मंगलवार को यहां पहली बार प्रतियोगिता में भाग ले रहे जापान को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। भारत ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और जापान को 22.5 ओवर में 41 रन पर आउट कर दिया।

लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा 4 और कार्तिक त्यागी ने 3 विकेट लिए। जबकि आकाश सिंह को 2 विकेट मिले। भारत ने केवल 4.5 ओवर में जीत की औपचारिकता पूरी की। यशस्वी जायसवाल 29 और कुमार कुशाग्र 13 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले अंडर-19 विश्व कप का सबसे कम स्कोर स्कॉटलैंड के नाम दर्ज है। 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्कॉटलैंड की टीम 22 रनों पर ही सिमट गई थी। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के पहले मैच में रविवार को श्रीलंका को 90 रन से हराया था।

मैच की शुरुआत में पहले बल्लेबाजी करने उतरी जापान की टीम के 20 रन के भीतर ही 5 विकेट गिर गए। कार्तिक ने पहले कप्तान थर्गेट (1), नील दाते (0) को आउट किया। इसके बाद बिश्नोई ने शू नागोची (7) और कजूमाशा ताकाहाशी (0) को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। उल्लेखनीय है कि 2002 में कनाडा की पूरी टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 41 रन पर आउट हो गई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राफेल नडाल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में