Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत ने अंडर-19 विश्व कप में श्रीलंका को 90 रन से हराया

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत ने अंडर-19 विश्व कप में श्रीलंका को 90 रन से हराया
, सोमवार, 20 जनवरी 2020 (11:04 IST)
ब्लोमफोंटेन। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (59), कप्तान प्रियम गर्ग (56) और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (नाबाद 52) की अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से गत चैम्पियन भारत ने रविवार को यहां आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के अपने शुरुआती मुकाबले में श्रीलंका को 90 रन से शिकस्त दी। 
 
भारत ने हरफनमौला खेला का शानदार नमूना दिखाते हुए पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर 4 विकेट पर 297 रन बनाने के बाद श्रीलंका की पारी को 45.2 ओवर में 207 रन पर समेट दिया। स्पिन गेंदबाजों सिद्देश वीर और रवि विश्नोई ने 2-2 विकेट लिए। 
 
भारत के लिए गर्ग ने 72 गेंद में 2 चौके की मदद से 56 रन बनाए जबकि जायसवाल ने 74 गेंद की पारी में 8 चौके लगाए। जुरेल थोड़े आक्रामक रहे जिन्होंने 48 गेद की नाबाद पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया। 
 
मैन ऑफ द मैच सिद्धेश ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की टीम के स्कोर को 297 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 27 गेंद में 6 चौके और 1 छक्का की मदद से 44 रन की नाबाद पारी खेली। 
 
श्रीलंका अंडर-19 की ओर से अशियान डेनियल, कविंदू नधीशन, दिलशान मधुशांका और अम्शी डि सिल्वा ने 1-1 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंका के लिए कप्तान निपुन धनंजय परेरा ने 50 और रविन्दु रसांथा ने 49 रन बनाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जो रूट की शानदार गेंदबजी से इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच में जीत के करीब