Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

PCB की बढ़ती हुई मांगों पर लगाई BCCI ने रोक, नहीं बदलेगा ODI World Cup में वेन्यू

हमें फॉलो करें PCB की बढ़ती हुई मांगों पर लगाई BCCI ने रोक, नहीं बदलेगा ODI World Cup में वेन्यू
, गुरुवार, 22 जून 2023 (13:10 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के दो मैचों के आयोजन स्थल बदलने की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की मांग को खारिज कर दिया है।क्रिकबज़ की ओर से बुधवार को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई और आईसीसी ने मंगलवार को एक बैठक के बाद पीसीबी आवेदन को खारिज करने का फैसला लिया। पीसीबी को इस संयुक्त फैसले की जानकारी दी जा चुकी है।

रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी ने चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ और बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैचों के आयोजन स्थल बदलने की मांग की थी। आईसीसी और बीसीसीआई ने पीसीबी को दिये गये संदेश में कहा है कि उनके पास इस समय आयोजन स्थल बदलने का कोई कारण नहीं है। आईसीसी प्रतियोगिताओं में आयोजन स्थल सुरक्षा कारणों से बदला जा सकता है, हालांकि पाकिस्तान ने अपने आवेदन में कोई कारण स्पष्ट नहीं किया था।

उल्लेखनीय है कि 2016 में भारत-पाकिस्तान टी20 विश्व कप मैच को सुरक्षा कारणों से धर्मशाला से कोलकाता स्थानांतरित करना पड़ा था। पाकिस्तान के लिये चेन्नई और बेंगलुरु सबसे सुरक्षित विकल्प माने जाते हैं। पीसीबी के पूर्व प्रमुख नजम सेठी ने अहमदाबाद में भारत से खेलने को लेकर भी चिंता जताई थी, लेकिन उस अनुरोध पर भी विचार नहीं किया गया।बीसीसीआई और आईसीसी ने अभी तक एकदिवसीय विश्व कप के पूरा कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है। क्रिकबज़ के अनुसार, यह घोषणा अगले सप्ताह मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान हो सकती है।
webdunia

गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मैच को स्थानांतरित करने की मांग की थी। अफगानिस्तान से पाकिस्तान को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भिड़ना है वहीं ऑस्ट्रेलिया से पाकिस्तान को बैंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ना है। इन दोनों ही मैदानों से पाकिस्तान को दिक्कत थी।

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पिच स्पिन गेंदबाजों के मुफीद रहती है और अफगानिस्तान के पास बेहतरीन स्पिन विकल्प हैं। इसके साथ ही बैंगलूरु की पिच बल्लेबाजी के लिहाज से मुफीद है लेकिन पाक की बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी से कमजोर है। इस कारण पाकिस्तान भारत पर जगह बदलने के लिए लगातार दबाव बना रहा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Asia Cup की मेजबानी का विवाद बड़ी मुश्किल से सुलझा था अब PCB के नए अध्यक्ष ने बनाई ढाक के 3 पात वाली स्थिति