Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंडिया लीजेंड्स ने लगातार दूसरी बार जीती रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज

हमें फॉलो करें इंडिया लीजेंड्स ने लगातार दूसरी बार जीती रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज
, रविवार, 2 अक्टूबर 2022 (17:11 IST)
रायपुर। इंडिया लीजेंड्स ने नमन ओझा (108 नाबाद) के शानदार शतक की बदौलत फाइनल में 
श्रीलंका लीजेंड्स को 33 रन से हराकर लगातार दूसरी बार रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का खिताब जीत लिया है।इंडिया लीजेंड्स ने शनिवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 195 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंका लीजेंड्स 18.5 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हो गई।
 
भारतीय दिग्गजों की टीम के लिए नमन ओझा ने 71 गेंदों पर 15 चौकों और 2 छक्कों की सहायता से नाबाद 108 रन की शतकीय पारी खेली।
 
श्रीलंकाई टीम के लिए ईशान जयरत्ने ने 4 चौकों और 4 छक्कों के साथ 22 गेंदों पर 51 रन बनाए लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला।
 
इंडिया लीजेंड्स ने 2021 में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का पहला सीजन जीतने के लिए भी श्रीलंका लीजेंड्स को फाइनल में हराया था।
 
इंडिया लीजेंड्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सचिन तेंदुलकर का विकेट पहले ओवर में ही गंवा दिया।
 
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सुरेश रैना ने पहली गेंद पर चौका लगाया लेकिन दूसरी गेंद पर पवेलियन लौट गए। नुवन कुलसेकरा (29/3) ने दोनों विकेट लिए।
 
इसके बाद ओझा ने विनय कुमार के साथ पारी को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की। विनय ने 21 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 36 रन बनाए।
 
विनय का विकेट गिरने के बाद ओझा ने पारी की रफ्तार बढ़ाई जबकि युवराजसिंह (19) और इरफान पठान (11) बड़ा योगदान दिए बिना पवेलियन लौट गए। 
 
ओझा ने सीरीज का अपना पहला शतक पूरा किया और भारत ने आखिरी 5 ओवर में 46 रन जोड़े। स्टुअर्ट बिन्नी (8 नाबाद) ने 2 चौके लगाकर टीम को 20 ओवर में 195/6 के स्कोर तक पहुंचाया। श्रीलंका लीजेंड्स ने 196 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 41 रन पर 4 विकेट गंवा दिए।
 
पहले 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 67 रन बनाने के कारण श्रीलंकाई टीम के जीत के आसार बहुत कम लग रहे थे, लेकिन 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये ईशान ने टीम की उम्मीदों को जिन्दा रखा। 
 
उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महेला उदावट्टे के साथ सातवें विकेट के लिये 31 गेंदों पर 63 रन की साझेदारी की। जब श्रीलंकाई टीम को 16 गेंदों पर 47 रन की आवश्यकता थी तब अभिमन्यू मिथुन (27/2) ने उदावट्टे (26) और इसुरू उडाना को लगातार गेंदों पर आउट किया। 
 
19वें ओवर में विनय कुमार की गेंद पर ईशान के आउट होने के साथ ही श्रीलंका की सभी उम्मीदों पर पूर्ण विराम लग गया। श्रीलंका लीजेंड्स 18.5 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हो गई और इंडिया लीजेंड्स ने मैच 33 रन से जीत लिया।
 
भारतीय टीम के लिए राजेश पवार, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल शर्मा और यूसुफ पठान ने 1-1 विकेट लिया।
 
मैन ऑफ द मैच नमन ओझा को जबकि मैन ऑफ द सीरीज तिलकरत्ने दिलशन (192 रन, 5 विकेट) को चुना गया। (वार्ता Edited by Sudhir Sharma)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैच के बाद मैदान में 174 लोगों की मौत, जानिए क्यों मचा इंडोनेशिया के फुटबाल स्टेडियम में बवाल?