अनुष्का शर्मा के कारण हारी टीम इंडिया!

Webdunia
शनिवार, 10 जनवरी 2015 (16:35 IST)
सिडनी। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 0-2 टेस्ट सीरीज़ हार चुकी है और कप्तान विराट कोहली की कप्तानी निशाने पर है। कोहली बतौर बल्लेबाज तो इस सीरीज़ में बेहद सफल रहे, लेकिन दो टेस्ट मैचों में वे कप्तान भी थे और वहां वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। 
 
क्रिसमस से पहले विराट कोहली की प्रेमिका अनुष्का शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंच गईं थीं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कोहली के साथ काफी वक्त बिताया। 
 
कोहली और अनुष्का कई बार ऑस्ट्रेलिया में एक साथ घूमने निकल गए। आलोचकों का कहना है कि कोहली के इस तरह टीम के दौरे को निजी दौरे में बदलना ठीक है? क्या इससे टीम की तैयारियों पर असर नहीं पड़ा होगा? कोहली ने रणनीति बनाने की जगह घूमने पर अधिक ध्यान दिया। न्यूसाउथ वेल्स स्थित डार्लिंग बीच सहित अलग-अलग जगहों पर इस जोड़े की तस्वीरें चर्चाओं में रहीं।     
 
भारतीय टीम की टेस्ट सीरीज़ में हार को क्या कोहली और अनुष्का के साथ साथ घूमने से जोड़ा जा सकता है? क्या भारतीय टीम की हार की वजह अनुष्का हैं? 
 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?