Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्लेइंग 11 में भारत ने 2 व इंग्लैंड ने किए 4 बदलाव, 2 साल बाद साथ खेलेंगे ब्रॉड और एंडरसन

हमें फॉलो करें प्लेइंग 11 में भारत ने 2 व इंग्लैंड ने किए 4 बदलाव, 2 साल बाद साथ खेलेंगे ब्रॉड और एंडरसन
, बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (14:23 IST)
तीसरे टेस्ट में जब टॉस हुआ तो जो रूट ने अपना फॉर्म वापस पा लिया। सिक्के की उछाल जीतकर उन्होंने पहले टेस्ट की तरह ही बल्लेबाजी करना उपयुक्त समझा। 
 
टॉस जीतने के बाद जब कमेंटेटर मुरली कार्तिक ने उनसे टीम कॉम्बिनेशन की बात करी तो जो रूट ने कहा कि इस बार उन्होंने टीम में 4 बदलाव किए हैं। 
 
चोट के कारण पहले दो टेस्ट से बाहर रहे जैक क्राउली टीम में रोरी बर्न्स की जगह लिए हैं जो खराब फ़ॉर्म से गुजर रहे थे। इस कारण अब इंग्लैंड को बाएं और दाएं हाथ की बल्लेबाजी की सुविधा सलामी बल्लेबाजी में तो नहीं मिलेगी। 
 
नंबर 3 पर उतरने वाले डॉन लॉरेंस की जगह जॉनी बेरेस्टो को टीम में शामिल किया गया है। वैसे तो बेरेस्टो विकेटकीपर है लेकिन इस बार बतौर बल्लेबाज टीम के लिए खेलेंगे। विकेटकीपिंग का जिम्मा बेन फॉक्स के हिस्से ही रहेगा।
 
गेंदबाजी में दो बदलाव हैं जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर को मोइन अली और ओली स्टोन की जगह पर खिलाया गया है। ऐसा 2 साल बाद होगा जब टेस्ट में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड साथ  में गेंदबाजी करते हुए दिखेंगे।
 
वहीं दूसरा टेस्ट 317 रनों से जीतकर सीरीज बराबर करने वाली भारतीय टीम ने भी दो बदलाव किए हैं। विराट कोहली ने 2 साल बाद वापसी कर रहे कुलदीप यादव को फिर बैंच पर बिठाया है और वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया है। 
 
वहीं तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज को कोहली ने फिर ड्रॉप किया है और प्रमुख भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है। 
 
दिलचस्प बात यह है कि जहां इंग्लैंड 4 तेज गेंदबाजों के साथ खेलेगा वहीं भारत 2 तेज गेंदबाजों के साथ खेलेगा। देखना होगा कि किस कप्तान का नतीजा सही साबित होता है।

भारत की टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।
 
इंग्लैंड की टीम: डोमिनिक सिब्ले, जैक क्राउले, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।(वेबदुनिया डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी