Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टी-20 में नंबर 1 बनने के लिए टीम इंडिया को जीतने होंगे सीरीज के सभी 4 मैच

हमें फॉलो करें टी-20 में नंबर 1 बनने के लिए टीम इंडिया को जीतने होंगे सीरीज के सभी 4 मैच
, शनिवार, 13 मार्च 2021 (19:30 IST)
अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड विश्व की टॉप 2 टी-20 टीम हैं। इस कारण अहमदाबाद में हो रही टी-20 सीरीज का रोमांच दुगना हो गया है। टी-20 विश्वकप की तैयारी तो दोनों टीमें कर ही रही हैं साथ ही जहां इंग्लैंड अपनी नंबर 1 रैंक को बरकरार रखने के लिए प्रयासरत है भारत नंबर 1 पर पहुंचने के जी तोड़ कोशिश कर रहा है। 
 
हालांकि शुक्रवार को इंग्लैंड के हाथों मिली  8 विकेट से हार के कारण भारत के इस मिशन को तगड़ा झटका लगा है। पहला टी-20 मैच शुरु होने से पहले आईसीसी टी-20 रैंकिंग में इंग्लैंड की रेटिंग 275 थी और भारत की रेटिंग 268 थी। 
 
पहले मैच की हार के बाद इंग्लैंड की रेटिंग बढ़ कर 277 हो गई है और भारत की रेटिंग 267 हो गई है। पहली दो टीमों में 10 अंको का अंतर हो चला है। यही नहीं भारत की रेटिंग तीसरे रैंक पर खड़ी ऑस्ट्रेलिया के बराबर आ गई है। एक और हार उसे तीसरे पायदान पर ले जा सकता है। 
 
टीम इंडिया को अगर टी-20 में नंबर 1 की रैंक पानी है तो अगले चारों मैच जीतने होंगे। टीम इंडिया चाहेगी कि वह नंबर 1 टी-20 टीम बनकर आसीसी टी-20 विश्वकप का पहला मैच खेले। लेकिन यह राह काफी कठिन होने वाली है।
 
इंग्लैंड ने जिस तरह से पहला मैच खेला है उसे लगातार 4 मैचों में हराना टेढ़ी खीर लग रही है। लेकिन क्रिकेट में असंभव कुछ भी नहीं होता यह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही भारतीय टीम साबित कर चुकी है। 
 
अगर भारतीय टीम 4 मैच और यहां से जीतने में कामयाब होती है तो टीम इंडिया की रेटिंग 275 हो जाएगी और इंग्लैंड की रेटिंग 273 हो जाएगी। ऐसे में 2 रेटिंग प्वाइंट से टीम इंडिया इंग्लैंड से आगे रहेगी। भारतीय टीम आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर 1 टी-20 टीम हो जाएगी और इंग्लैंड दूसरे स्थान पर काबिज रहेगी। 
 
इंग्लैंड की टीम 2016 में भारत में ही खेले गए टी-20 विश्वकप की उप विजेता टीम रही है। दिलचस्प बात यह है कि जो टीम पिछला विश्वकप हारी वह टी-20 रैंकिंग में पहले स्थान पर है, और जो टीम विश्वकप जीती वह 228 रेटिंग प्वाइंट के साथ आठवें स्थान पर है। पिछले विश्वकप में वेस्टइंडीज ने अंतिम ओवरों में हैरतअंगेज तरीके से इंग्लैंड से विश्वकप की जीत छीन ली थी। 

वैसे तो भारत ने टेस्ट में भी इंग्लैंड से पहला मैच हारकर ही सीरीज में वापसी की थी और पहले टेस्ट के बाद सारे मैच जीते थे। लेकिन टी-20 में इंग्लैंड उतनी कमजोर नहीं लग रही जितनी टेस्ट में लग रही थी। उल्टा एक तरफा मैच जीतकर उसने भारत पर मनौवैज्ञानिक दबाव डाल दिया है।
 
गेंदबाजी से ग्राउंड फील्डिंग और बल्लेबाजी तक इंग्लैंड ने नंबर 1 टी-20 टीम जैसा ही खेल दिखाया है। भारत को अगर नंबर 1 टीम को हराना है तो फिर नंबर 1 से भी बेहतर खेल दिखाना होगा।(वेबदुनिया डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

युजवेंद्र चहल बने टी-20 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज, तोड़ा बुमराह का रिकॉर्ड