Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नेपियर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे, इन 5 खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

हमें फॉलो करें नेपियर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे, इन 5 खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
नेपियर , बुधवार, 23 जनवरी 2019 (00:11 IST)
नेपियर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच बुधवार को नेपियर में खेला जाएगा। विश्व कप से पहले इस सीरीज को दोनों ही टीमें हर हाल में जीतने उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया को उसके ही देश में हराने के बाद टीम इंडिया का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। वहीं न्यूजीलैंड टीम अपने घर में बेहद मजबूत मानी जाती है। उसे यहां हराना आसान नहीं है। नेपियर में पिछले 10 सालों में भारत एक भी मैच नहीं जीत सकी है। यहां होने वाले मैच में इन पांच खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर... 
 
विराट कोहली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो फ्रंट से टीम को लीड करते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई सीरीज में भी उन्होंने जबरदस्त शतक लगाया था। कप्तान कोहली वर्ल्ड कप तक अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगे ऐसे में उनके प्रशंसकों को उनसे यहां भी धमाकेदार पारी की उम्मीद होगी। 
 
धोनी : दुनिया के सबसे अच्छे मैच फिनिशर माने जाने वाले धोनी इस समय जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने अर्धशतकों की हैट्रिक लगाई थी। अगर भारत ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच सका तो उसका श्रेय धोनी को भी जाता है। टीम और धोनी के फैन्स को यहां भी उनसे इसी तरह की पारी की उम्मीद हैं। वैसे भी इस दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज का न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड हैं। 
 
भुवनेश्वर कुमार : टीम इंडिया को तेज गेंदबाज भुवनेश्वर से जबरदस्त गेंदबाजी की उम्मीद है। यहां के मैदान छोटे हैं और बल्लेबाजों के लिए मददगार भी है। ऐसे में गेंदबाजों के लिए गलती की कोई गुंजाइश नहीं है। ऐसे में अगर भुवनेश्वर सही लाइन लैंथ के साथ गेंदबाजी कर पाते हैं तो अन्य गेंदबाजों को इससे काफी मदद मिलेगी। 
 
रॉस टेलर : न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। पिछले 6 मैचों में वह 4 बार अर्धशतक और 2 बार शतक लगा चुके हैं। भारत को इस दिग्गज के खिलाफ संभलकर बल्लेबाजी करना होगी। 
 
ट्रेट बोल्ट : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान ट्रेट बोल्ट के हाथ में होगी। वह यहां की तेज पिचों पर भारतीय बल्लेबाजों के सामने मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। अगर भारतीय बल्लेबाज इन पर दबाव बनाने में सफल रहे तो किवी गेंदबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूर्व क्रिकेटर जैकब मार्टिन की मदद के लिए आगे आई यह आईपीएल टीम