इंदौर में हो रहे पहले टेस्ट का 25 करोड़ रुपए का बीमा

Webdunia
गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016 (19:29 IST)
इंदौर। प्रदेश में पहली बार अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच होने जा रहा है, जिसके लिए नेशनल इंश्योरेंस कंपनी ने 25 करोड़ रुपए का बीमा किया है। होलकर स्टेडियम को टेस्ट दर्जा मिलने के बाद यहां 8 अक्टूबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच होना है।
दोनों टीमें इंदौर पहुंच चुकी थीं, लेकिन खराब मौसम और अन्य तकनीकी समस्याओं के कारण कोई भी कंपनी मैच का बीमा करने का जोखिम लेने से कतरा रही थी। ऐसे में एमपीसीए का हर मौसम में साथ देने वाली नेशनल इंश्योरेंस कंपनी ने ही कदम बढ़ाए, ताकि टेस्ट मैच के सफल आयोजन के साथ इंदौर की शान कायम रहे। 
 
गुरुवार दोपहर 1 बजे नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह, संभागीय प्रबंधक मुकेश गोयल, पूर्व वरिष्ठ अधिकारी अपारसिंह अरोरा ने एमपीसीए उपाध्यक्ष डॉ. एमके भार्गव और सचिव मिलिंद कनमड़ीकर को बीमा पॉलिसी सौंपी। श्री गोयल ने बताया कि एमपीसीए ने टेस्ट देखने आने वाले प्रशंसकों का खास ध्यान रखा है।
 
इसके तहत पब्लिक लायबिलिटी बीमा 25 करोड़ रुपए प्रतिदिन का किया गया है, जिसमें प्रति व्यक्ति 5 लाख रुपए का जोखिम कवर होगा। इसके साथ मैच का 6 करोड़ रुपए का बीमा किया गया है। इसके तहत यदि बिना कोई गेंद फेंके मैच रद्द होता है तो यह जोखिम कंपनी उठाएगी। 
 
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अब तक हुए सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों का बीमा नेशनल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा ही किया गया है। प्रदेश में क्रिकेट का सफल आयोजन हो और शहर का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर आए, इसके लिए कंपनी न्यूनतम प्रीमियम पर मैचों का बीमा कर अपना योगदान देती रही है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

IPL सितारे हुए अफगानिस्तान के सामने फेल, नहीं पहुंच पाए Emerging Asia Cup final में

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, शमी को नहीं मिली जगह

ENGvsPAK पाकिस्तान की जबरदस्त वापसी, इंग्लैंड पर सीरीज हार का खतरा

301 रनों की विशाल बढ़त के साथ न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट में बनाई पकड़

भारत से कहीं बेहतर बल्लेबाजी कर न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर बनाए 198 रन

अगला लेख