भारत व न्यूजीलैंड के लिए 'करो या मरो' की स्थिति...

अवनीश कुमार
रविवार, 29 अक्टूबर 2017 (12:37 IST)
कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में भारत व न्यूजीलैंड के बीच कुछ ही घंटों बाद का मुकाबला रोमांच से भरा देखने को मिलेगा जिसके लिए दोनों टीमें पूर्ण रूप से तैयार खड़ी हैं। बस इंतजार है उस घड़ी का मैदान पर उतरकर सीरीज अपने नाम करने का। लेकिन कानपुर के ग्रीनपार्क में होने वाला मैच दोनों टीमों के लिए बहुत अहम बन गया है, क्योंकि 1-1 मैच जीतकर दोनों ही टीमें सीरीज जीतने की कगार पर खड़ी हैं। 
 
लेकिन इससे अलग हटकर अगर देखा जाए तो भारत का सम्मान भी दांव पर लगा है। इस हाईवोल्टेज मुकाबले में अगर मेजबान भारत जीत जाता है तो वह लगातार 7 सीरीज अपने नाम कर लेगा, तो वहीं न्यूजीलैंड टीम भारत के इस सपने को तोड़ने के मूड में है। हर सीरीज जीतकर न्यूजीलैंड ले जाने के लिए तैयार है। ऐसे में दोनों टीमों के पास इस सीरीज को जीतने का मौका होगा। 
 
दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला कई लिहाज से अहम है। भारत अपने घर में सीरीज की हार से बचना चाहेगा, वहीं न्यूजीलैंड टीम इस स्वर्णिम मौके को भुनाने की पूरी कोशिश में होगी। भारत को उसके घर में सीरीज में मात देना न्यूजीलैंड टीम को विश्व क्रिकेट में एक नया मुकाम दे सकता है। यह वह भली-भांति जानती है। 
 
वैसे देखना यह है कि आज के मैच में भारत को रोकने में न्यूजीलैंड कामयाब हो पाता है कि नहीं? यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा। बस, इंतजार है उस घड़ी का जब दोनों टीमें मैदान पर उतरकर जीत के लिए संघर्ष कर रही होंगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख