भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच : न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने भारत को 23 रनों से हराया

Webdunia
बुधवार, 6 फ़रवरी 2019 (11:35 IST)
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को पहले ट्वंटी-20 मुकाबले में भारत को 23 रन से हरा दिया। वेलिंगटन के वेस्टपैक मैदान में खेले गए पहले मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।


न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 159 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की तरफ से सोफी डिवाइन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 62 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान एमी सटरथवेट ने 27 गेंदों में चार चौकों की मदद से 33 रन बनाए। दोनों की शानदार बल्लेबाजी के बाद केजे मार्टिन की 14 गेंदों में 27 रन की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 160 रनों का लक्ष्य दिया।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज प्रिया पुनिया चार रन बनाकर आउट हो गईं। शुरुआती झटके के बाद स्मृति मंधाना और जेमिमाह रॉड्रिक्स की सधी पारी से भारत ने मैच में वापसी की। मंधाना ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 34 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 58 रन और रॉड्रिक्स ने 33 गेंदों में छह चौकों की मदद से 39 रन बनाए।

अमेलिया केर ने हन्ना रोवे के हाथों कैच कराकर मंधाना की पारी को खत्म कर दिया। मंधाना के आउट होने के बाद रॉड्रिक्स भी ताहू की गेंद पर केटी मर्टिन को कैच थमा बैंठीं। दोनों के आउट होने के बाद भारतीय टीम लड़खड़ा गई और 19.1 ओवर में 136 रन पर ऑल आउट हो गई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख