कानपुर टेस्ट : भारतीय फिरकी में उलझा न्यूजीलैंड

Webdunia
शनिवार, 24 सितम्बर 2016 (18:20 IST)
कानपुर। बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बीच नौ विकेट की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 262 रन पर समेटने के बाद मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा के नाबाद अर्धशतकों से दूसरी पारी में एक विकेट पर 159 रन बनाकर कुल बढ़त 215 रन तक पहुंचाते हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली। 
ग्रीन पार्क की पिच पर तीसरे दिन मिल रहे टर्न और उछाल का फायदा उठाते हुए जडेजा (73 रन पर पांच विकेट) ने एक ओवर में तीन विकेट सहित कुल पांच विकेट चटकाए जबकि अश्विन (93 रन पर चार विकेट) ने चार विकेट हासिल किए जिससे न्यूजीलैंड की टीम 95.5 ओवर में 262 रन पर आउट हो गई। पहली पारी में 318 रन बनाने वाले भारत ने 56 रन की बढ़त हासिल की।
 
न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने सर्वाधिक 75 रन बनाए जबकि टॉम लैथम ने 58 रन की पारी खेली। भारत ने इसके बाद सलामी बल्लेबाज विजय (नाबाद 64) और पुजारा (नाबाद 50) के बीच दूसरे विकेट की 107 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत दिन का खेल खत्म होने तक 215 रन की बढ़त बना ली। विजय ने इससे पहले लोकेश राहुल (38) के साथ पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई।
 
विजय ने अब तक 152 गेंद का सामते करते हुए सात चौके और एक छक्का जड़ा है जबकि पुजारा की 80 गेंद की पारी में आठ चौके शामिल हैं। दूसरी पारी में भारत को राहुल ने तेज शुरुआत दिलाई। राहुल ने ऑफ स्पिनर मार्क क्रेग पर पारी का पहला चौका जड़ने के बाद बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर पर भी दो चौके मारे। वे हालांकि सेंटनर की गेंद पर भाग्यशाली भी रहे जब शॉर्ट लेग पर लैथम ने मुश्किल कैच टपका दिया। राहुल ने इसके बाद क्रेग पर दो चौके और मारे और फिर सेंटनर पर चौके के साथ भारत की बढ़त को 100 रन के पार पहुंचाया। (भाषा) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख