घरेलू मैदान पर श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेंगे धोनी

Webdunia
मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016 (14:46 IST)
रांची। पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करके फार्म में लौटने वाले महेंद्र सिंह धोनी इस लय को बरकरार रखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर बुधवार को होने वाले चौथे एक दिवसीय क्रिकेट मैच के जरिये श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेंगे।
 
बल्लेबाज, विकेटकीपर और कैप्टन कूल धोनी मोहाली में पिछले वनडे में बल्लेबाजी क्रम में चौथे स्थान पर उतरे। विराट कोहली के साथ उनकी शतकीय साझेदारी ने भारत को सात विकेट से जीत और श्रृंखला में 2-1 से बढ़त दिलाई।
 
धोनी ने 91 गेंद में 80 रन बनाये और इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर लिए। वह 50 या अधिक की औसत से यह रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
 
वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान और रांची के लाड़ले धोनी शायद आखिरी बार अपने घरेलू मैदान पर खेलते नजर आयेंगे जहां भारत ने तीन वनडे और एक टी20 में से सभी जीते हैं जबकि एक मैच बारिश की भेंट हो गया ।
 
उपकप्तान कोहली ने यहां दो वनडे पारियों में नाबाद 77 और नाबाद 139 रन बनाए हैं और वह भी इस लय को कायम रखना चाहेंगे। मोहाली में पारी की शुरुआत में जीवनदान मिलने के बाद कोहली ने 134 गेंद में नाबाद 154 रन बनाए। यह कोहली का 26वां शतक था और इनमें से 22 बार भारत विजयी रहा है। 
 
धोनी के साथ तीसरे विकेट के लिए 151 रन की साझेदारी में कोहली जबर्दस्त फार्म में नजर आए। दूसरी ओर धोनी ने भी पुराने तेवर दिखाए जिसे देखते हुए यह कहना जल्दबाजी होगा कि उनका सर्वश्रेष्ठ दौर बीत चुका है। अब धोनी उसी मैदान पर लौटेंगे जहां से उन्होंने शुरुआत की थी और उनके लिये यह काफी जज्बाती मैच होगा। आईसीसी की हर ट्राफी जीत चुके धोनी इसे यादगार बनाना चाहेंगे।
 
धोनी का फार्म में लौटना न्यूजीलैंड टीम के लिए खतरनाक संकेत है जो टेस्ट श्रृंखला में 0-3 से सफाए के बाद वनडे में लाज बचाने की कोशिश में हैं।
 
टेस्ट के अपने तीन प्रमुख गेंदबाजों आर अश्विन , मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा को आराम देने के बावजूद भारतीयों ने अच्छी गेंदबाजी की है। अनियमित आफ स्पिनर केदार जाधव छह विकेट ले चुके हैं । जाधव ने दिल्ली में 37 गेंद में 41 रन बनाए थे जिससे धोनी को अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्राफी से पहले अच्छा विकल्प मिल गया है।
 
हार्दिक पंड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से प्रभावित किया है। धर्मशाला में पहला मैच खेलने के बाद उसने दिल्ली में 31 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके बाद 32 गेंद में 36 रन बनाए।
 
भारत के लिए चिंता का सबब सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे का खराब फार्म है जो अभी तक अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके हैं। अब तक तीन वनडे में पहले विकेट के लिए क्रमश: 49, 21 और 13 रन की साझेदारियां हुई है।
 
दूसरी ओर न्यूजीलैंड के लिए श्रृंखला में बने रहने के मकसद से यह करो या मरो का मुकाबला है जिसके लिए उसके बल्लेबाजों को एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। टॉम लाथम और कप्तान केन विलियमसन को छोड़कर कोई भी कीवी बल्लेबाज रन नहीं बना सका। मोहाली में पिछले वनडे में निचले क्रम पर जिम्मी नीशाम (57)) और मैट हेनरी (नाबाद 39) ने नौवे विकेट के लिए 84 रन की रिकार्ड साझेदारी करके स्कोर 285 रन तक पहुंचाया था।
 
टीमें : भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, केदार जाधव, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, अमित मिश्रा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमरा, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, मनदीप सिंह
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, टॉम लैथम, रोस टेलर, कोरे एंडरसन, ल्यूक रोंची, जिम्मी नीशाम, मिशेल सेंटनेर, टिम साउदी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढी, एंटोन डेवसिच, बीजे वाटलिंग, डग ब्रासवेल।
मैच का समय : 1.30 बजे से। (भाषा) 
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

आखिर में मिला पहला मैच, 14 गेंदो में 22 रन लुटाकर चोटिल हुए अर्जुन तेंदुलकर

वानखेड़े में पूरन ने बनाया मुंबई का चूरन, लखनऊ ने बनाए 214 रन

IPL Playoff के लिए Knock out बना CSK vs RCB मैच, पर मौसम है खराब

IPL 2024: मुंबई ऩे टॉस जीतकर लखनऊ के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

जब छेत्री ने संन्यास के ऐलान से पहले दोस्त विराट कोहली को बताया

अगला लेख