इंदौर टेस्ट में विराट कोहली का दोहरा शतक, रहाणे 200 रन से चूके

Webdunia
रविवार, 9 अक्टूबर 2016 (17:30 IST)
इंदौर। कप्तान विराट कोहली के दोहरेे शतक और अजिंक्य रहाणे के शानदार 188 रनों की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में आज अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 557 रनों पर घोषित कर दी। जवाब में  न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का  खेल खत्म होने तक बगैर कोई विकेट खोए 28 रन बना लिए थे।  मार्टिन गुप्टिल 17 जबकि टॉम लैथम 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड को पारी शुरू करने के पूर्व ही 5 रन का उपहार मिल गया था क्योंकि बल्लेबाजी करते वक्त रहाणे ने विकेट पर आधी दौड़ लगाकर उसे खराब करने की कोशिश की थी। मैच रैफरी ने भारत पर 5 रन की पेनल्टी लगाई और यह रन मेहमान टीम को तोहफे में दिए... 






 
कोहली ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 211 रन बनाए। कोहली ने 366 गेंद की अपनी पारी के दौरान 20 चौके मारे जबकि रहाणे ने 381 गेंद का सामना करते हुए 18 चौके और चार छक्के जड़े। कोहली के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे रोहित शर्मा (63 गेंद में नाबाद 51) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 17) ने कप्तान के पारी घोषित करने से पहले 59 गेंद में छठे विकेट के लिए 53 रन की नाबाद साझेदारी की। रोहित का यह लगातार तीसरा अर्धशतक है। न्यूजीलैंड का सातवां विकेट गिरा। मिचले सैंटनर 22 रन बनाकर आउट हुए।
दोहरा शतक लगाने के बाद इंदौरी दर्शकों का अभिवान करते हुए विराट कोहली 
वैसे यूं देखा जाए तो होलकर स्टेडियम में कल की तरह आज का दिन भी कोहली और रहाणे के नाम रहा। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 365 रनों की भागीदारी निभाई, जो भारत की ओर से चौथे विकेट की सर्वश्रेष्ठ और कुल पांचवीं सर्वोच्च साझेदारी है। कोहली ने इस दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ नार्थ साउंड में 200 रन जबकि रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एमसीजी में 147 रन के अपने पिछले सर्वोच्च स्कोर को पीछे छोड़ा। कोहली इसके साथ कप्तान के रूप में दो दोहरे शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बने।
कप्तान कोहली ने दोहरा शतक लगाया और दूसरे छोर पर खड़े रहाने ने उन्हें गले लगाया 
कोहली और रहाणे ने पूरी तरह से दबदबा बनाए रखा। कल अंतिम सत्र के बाद आज पहले दो सत्र में भी इन दोनों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा। भारत ने दिन की शुरूआत तीन विकेट पर 267 रन से की जिसके बाद सुबह के सत्र में 27 ओवर में बिना विकेट गंवाए 91 रन और फिर दूसरे सत्र में भी बिना किसी नुकसान के 30 ओवर में 98 रन जोड़े। कोहली और रहाणे कल दूसरे सत्र में उस समय बल्लेबाजी के लिए एक साथ आए थे तब भारत ने चेतेश्वर पुजारा का विकेट गंवाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए भारत की ओर से रिकॉर्ड साझेदारी की। दोनों ने सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की जनवरी 2004 में एससीजी में 353 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ा।
 
न्यूजीलैंड की पारी में आर. अश्विन की गेंद पर विराट कोहली की पगबाधा की जोरदार अपील 
ऑफ स्पिनर जीतन पटेल (120 रन पर दो विकेट) ने चाय के विश्राम के बाद कोहली को पगबाधा आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। कोहली और रहाणे ने आठ घंटे से नौ मिनट कम की साझेदारी के दौरान 673 गेंद का सामना किया। कोहली 539 मिनट तक क्रीज पर रहे।
 
कोहली के आउट होने के बाद रहाणे भी तेज गेंदबाज ट्रेंटट बोल्ट (113 रन पर दो विकेट) की ऑफ साइड से बाहर जाती गेंद को खेलने की कोशिश में विकेटकीपर बीजे वाटलिंग को कैच दे बैठे और 12 रन से दोहरा शतक चूक गए। रहाणे ने अपने 29वें टेस्ट में आठवां शतक पूरा किया।
 
 
दूसरे दिन न्यूजीलैंड  की पारी शुरू और इंदौरी दर्शकों से खचाखच भरा होलकर स्टेडियम
इससे पहले कोहली ने मैट हेनरी की गेंद को लांग लेग पर एक रन के लिए खेलकर 347 गेंद में अपना दूसरा दोहरा शतक पूरा किया। कोहली और रहाणे ने दूसरे सत्र की शुरुआत से ही न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को निशाना बनाया। दोनों को न्यूजीलैंड के तेजी गेंदबाजी और स्पिन मिश्रित आक्रमण के सामने कोई परेशानी नहीं हुई। इस जोड़ी ने सबसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ओर से चौथे विकेट की सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की 281 रन की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी को पीछे छोड़ा जो अहमदाबाद में 1999 में बनी थी।
रविवार की छुट्‍टी...और उस पर विराट कोहली के दोहरे शतक का आनंद, पैसा वसूल... 
कोहली हालांकि जब दोहरे शतक से छह रन दूर थे, तब हेनरी ने उनके खिलाफ पगबाधा की जोरदार अपील की लेकिन अंपायर से इसे ठुकरा दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ओर से यह 300 से अधिक रन की सिर्फ दूसरी साझेदारी है। चौथे विकेट के लिए यह भारत की दूसरी तिहरी शतकीय साझेदारी है।
स्टेडियम में गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (गेल) का स्पेशल बॉक्स से मैच देखते हुए अधिकारीगण 
कल दूसरे सत्र में 100 रन के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर उतरी कोहली और रहाणे की जोड़ी ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को बुरी तरह हताश करते हुए तीन सत्र में एक भी विकेट नहीं गिरने दिया। न्यूजीलैंड का कोई भी गेंदबाज कोहली और रहाणे की जोड़ी पर ऐसी पिच पर कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाया है, जिस पर कल की तुलना में आज बल्लेबाजी करना आसान लग रहा था।
 
रहाणे ने दिन की शुरुआत 79 रन से की और हैनरी ने सिर्फ 10 ओवर पुरानी नई गेंद से उन्हें कई शार्ट गेंद फेंकी। रहाणे हालांकि ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर एक रन के साथ 29वें मैच में 210 गेंद में अपना आठवां शतक पूरा करने में सफल रहे। वह कोहली के बाद श्रृंखला में शतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। रहाणे ने इस बीच बोल्ट पर चौका भी जड़ा लेकिन अगली शार्ट गेंद से नजर हटा ली जो उनके हेलमेट पर लगी।
 
कोहली 103 रन से आगे खेलने उतरे और उन्होंने कट और स्ट्रेट ड्राइव से हेनरी पर लगातार दो चौके जड़े। भारत ने पहले घंटे में 14 ओवर में 46 रन जोड़े। रहाणे ने स्पिनर जीतन पटेल पर अपना दूसरा छक्का जड़ा जबकि बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर की गेंद को भी दर्शकों के बीच पहुंचाया। भारत के दोनों ही सूरमा बल्लेबाजों को करीब 25 हजार दर्शकों का भरपूर समर्थन मिला। दर्शकों को यही मलाल रहा कि रहाणे केवल 12 रनों से अपना दोहरा शतक चूक गए वरना उनके लिए और टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट में दो शतक लगने का रिकॉर्ड दर्ज हो जाता। 
Show comments

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

नेपाल 1 रन से हारा, फैन्स के बीच झलका दिल चीर देने वाला दर्द, खिलाड़ी भी रोए

विकेटकीपिंग के दौरान पंत की फुर्ती और डाइव देखना शानदार : Fielding Coach दिलीप

अजय जडेजा ने ODI World Cup में अफगानिस्तान से नहीं लिए एक भी रुपए, मेंटोर के रूप में टीम को बढ़ाया था आगे

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

कुदरत का इंतकाम, पाकिस्तान T20I World Cup के Super 8 की दौड़ से बाहर

अगला लेख