भारत और पाक के बीच फिर हो सकती है क्रिकेट की जंग, PCB है तैयार

Webdunia
गुरुवार, 25 मार्च 2021 (11:20 IST)
हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को एक पत्र लिखकर आपसी रिश्ते सुधारने की कवायद शुरु की है। ऐसे में दोनों ही देशों में सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट से भी मोहब्बत के तार जोड़ने की कोशिश हो सकती है।
 
सूत्रों के मुताबिक मिली खबर के अनुसार इस साल के अंत में दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच में 3 टी20 मैचों की सीरीज हो सकती है। एक प्रमुख पाकिस्तानी अखबार के मुताबिक पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड को यह हिदायत दी गई है कि दिसंबर 2021 में भारत और पाकिस्तान की सीरीज के लिए तैयार रहें। हालांकि अभी तक पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
 
डेली जंग नाम के अखबार में एक पीसीबी अधिकारी का बयान छपा है जिसमें उसने माना है कि पीसीबी को इस सीरीज के लिए तैयार रहने की हिदायत मिली है। हालांकि पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन अहसान मनी ने इनको अफवाह करार दिया है और वह बीसीसीआई से इस सीरीज को लेकर संपर्क में है ऐसी किसी बात को नहीं स्वीकारा है।
 
दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान के साथ आखिरी द्विपक्षीय वनडे सीरीज साल 2012 में दिसंबर में ही खेली गई थी। इसके बाद यह दोनों टीमें सिर्फ एशिया कप,आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी, आईसीसी टी20 विश्वकप, आईसीसी वनडे विश्वकप में ही आमने सामने दिख पाती हैं।
 
आखिरी बार टीम इंडिया पाकिस्तान के साथ साल 2019 के वनडे विश्वकप में भिड़ी थी, जिसमें उसने 89 रनों से मैच जीत लिया था। सितंबर 2020 में एशिया कप प्रस्तावित था लेकिन कोरोना के चलते स्थगित हो गया। हाल ही में जून 2021 में इसके होने की संभावना थी लेकिन इसे फिर स्थगित करना पड़ा।
 
एहसान मनी ने हाल ही में हुई एक प्रेस कॉंफ्रेस में कहा था कि जून में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल है और पीएसएल के सभी मुकाबले भी बोर्ड को करवाने हैं तो एशिया कप का आयोजन इस साल नहीं हो पाएगा।

साल 2020 एक ऐसा साल रहा जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच एक भी क्रिकेट मैच नहीं हो सका, न ही वनडे मैच न ही टी-20 मैच।इससे पहले साल 2002 ही ऐसा साल था जिसमें भारत पाकिस्तान का क्रिकेट के मैदान पर आमना सामना नहीं हुआ। फैंस चाहेंगे कि साल 2021 में भारत में आयोजित होने वाले आईसीसी टी-20 विश्वकप  में दोनों ही टीम क्रिकेट के मैदान पर दिखें।  
 
भारत ने आखिरी बार पाकिस्तान से टी20 साल 2016 में टी20 विश्वकप में खेला था। इडन गार्डन में खेले गए इस मैच में भारत 7 विकेट से विजयी हुआ था। वहीं भारत पाकिस्तान की टेस्ट सीरीज हुए एक लंबा अरसा बीत गया है। आखिरी बार यह दोनों टीम सफेद लिबास में साल 2007 में दिखी थीं। 
 
यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत-पाकिस्तान के बीच वापस द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध बहाल होते हैं या नहीं। क्रिकेट फैंस तो यह जरूर देखना चाहेंगे लेकिन उसके लिए सबसे पहले जरूरी होगी दोनों सरकारों की सहमति। (वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

IPL 2024: राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ जीता टॉस चुनी गेंदबाजी (Video)

जो कर रहे थे MS Dhoni के 9वें नंबर पर आने की आलोचना, पछतावा होगा उन्हें कारण जानकर

T20I World Cup Final होगा India vs West Indies, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

अहमदाबाद में जन्मा यह 36 वर्षीय अमेरिकी क्रिकेटर करता है फार्मा कंपनी में नौकरी (Video)

सर रविंद्र जड़ेजा ने धर्मपत्नी रिवाबा जड़ेजा के साथ दिया जामनगर में वोट

अगला लेख