पाकिस्तान की जीत के बाद कश्मीर घाटी में 'उत्सव'

Webdunia
सोमवार, 19 जून 2017 (20:09 IST)
श्रीनगर। चैंपियनशिप ट्रॉफी में भारत पर पाकिस्तान की जीत के बाद कश्मीर घाटी में व्यापक उत्सव मनाया गया, जबकि अलगाववादी नेताओं ने पड़ोसी देश को खिताब जीतने पर बधाई दी है। युवकों ने ढोल बजाते और गाना गाते हुए पटाखे छोड़े और पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी की।
 
रविवार को जैसे ही पाकिस्तान ने क्रिकेट मैच जीता, कश्मीर घाटी में बड़ी संख्या में युवक पाकिस्तान की जीत का उत्सव मनाने के लिए सड़कों पर निकल आए। युवकों ने ढोल बजाते और गाना गाते हुए पटाखे छोड़े और पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी की। श्रीनगर के साथ ही कश्मीर घाटी के अनेक इलाकों के युवकों के बड़े-बड़े जुलूस देखे गए।
 
उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के उड़ी कस्बे में भी पाकिस्तान की जीत के उत्सव मनाए गए। यह नियंत्रण रेखा से लगा कस्बा है और यहां बड़ी संख्या में सेना तैनात है। बड़ी संख्या में युवकों ने रात करीब 11 बजे हुर्रियत कांफ्रेंस के नरमपंथी गुट के चेयरमैन मीरवाइज उमर फारुक के आवास की ओर जुलूस निकाला और उससे जश्न में शामिल होने का अनुरोध किया। इसके बाद मीरवाइज अपने निगीन स्थित आवास से बाहर आया और युवाओं को संबोधित किया और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दी।
 
इससे पहले मीरवाइज ने सोशल मीडिया ट्विटर पर पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दी थी और गौतम गंभीर से इस पर प्रतिक्रिया कर उकसाया था। मीरवाइज ने ट्विटर पर लिखा था कि चारों ओर पटाखों की आवाज से लगता है कि ईद समय से पहले आ गई है। पाकिस्तान की टीम को बधाई। 
 
गौतम गंभीर ने इसकी प्रतिक्रिया में लिखा कि मीरवाइज सीमापार क्यों नहीं चले जाते? वहां आपको ज्यादा आतिशबाजी मिलेगी। सामान पैक करने में मैं आपकी मदद कर सकता हूं। (वार्ता)
Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

बेसबॉल के दीवाने अमेरिका में T20I World Cup से क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ने की उम्मीद

दुर्घटना के 2 साल बाद सीधे विश्वकप में ऋषभ पंत करेंगे टीम इंडिया में वापसी (Video)

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट में सिकुड़ते अश्वेत आरक्षण को AB डीविलियर्स का समर्थन

नई जर्सी में टीम इंडिया ने न्यूयॉर्क में किया अभ्यास, वीडियो हुआ वायरल

भारत-पाकिस्तान मैच पर आतंकी हमले का साया, सुरक्षा इंतजाम बढ़ाए गए

अगला लेख