भारत-दक्षिण अफ्रीका : तीसरे वनडे मैच के हाईलाइट्‍स

Webdunia
बुधवार, 7 फ़रवरी 2018 (23:40 IST)
केपटाउन। तीसरे एकदिवसीय मैच में 124 रनों की बड़ी जीत के साथ भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छ: मैचों की सीरीज में 3-0 की अग्रता हासिल कर ली है। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के नाबाद शतक की बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 303 रनों का पहाड़ खड़ा किया था। जलवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 40 ओवर में 179 रनों पर ही धराशायी हो गई। तीसरे वनडे मैच के हाईलाइट्‍स...


* भारत 124 रनों से तीसरा वनडे मैच जीता
* दक्षिण अफ्रीका का दसवां विकेट लुंगी के रूप में आउट हुआ
* कुलदीप यादव ने लुंगी को 6 रन पर पगबाधा आउट किया
* 40 ओवर में दक्षिण अफ्रीका की पारी 179 रनों पर सिमटी
* भारत की तरफ से कुलदीप यादव और चहल ने 44 विकेट लिए 
* चौथा वनडे मैच 10 फरवरी को जोहानसबर्ग में खेला जाएगा 
 
* भारत जीत से केवल 1 विकेट दूर, द. अफ्रीका का नौंवा विकेट आउट
* चहल ने इमरान ताहिर (8) का विकेट झटका
* 38.4 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर 9 विकेट खोकर 167 रन 
* जीत के लिए अफ्रीका को 68 गेंदों में 137 रनों का असंभव लक्ष्य 
* चहल 4 और कुलदीप यादव 3 विकेट ले चुके हैं 
* भारत जीत से दो विकेट दूर...द. अफ्रीका का आठवां विकेट आउट...
* कुलदीप यादव ने एंडील फेहलुकवेओ (3) को कोहली के हाथों कैच आउट करवाया
* 37.3 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर 8 विकेट खोकर 158 रन
* अफ्रीका को 75 गेंदों पर 146 रनों की दरकार
 
* दक्षिण अफ्रीका ने सातवां विकेट खोया...
* चहल ने 37वें ओवर में खाया जोंडो (17) को अपना शिकार बनाया
* 36.1 ओवर में मेजबान टीम 150 के कुल स्कोर पर 7 विकेट गंवा चुकी है
* दक्षिण अफ्रीका जीत से बहुत दूर है। 83 गेंदों पर उसे 154 रनों की जरूरत 
 
* मेजबान टीम का छठा विकेट पैवेलियन लौटा 
* कुलदीप यादव की फिरकी में उझले क्रिस मॉरिस
* कुलदीप ने मॉरिस को 14 रनों पर बोल्ड किया
* 35.2 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 150 रन 
* जीत के लिए 88 गेंदों में 154 रनों की आवश्यकता
 
* दक्षिण अफ्रीका का पांचवां विकेट आउट...
* जसप्रीत बुमराह ने भारत को दिलाई पांचवीं सफलता
* 25 रन बनाने वाले मिलर बुमराह की गेंद पर धोनी के दस्तानों में समाए
* दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट खोकर 129 रन 
* जीत के लिए मेजबान टीम को 175 रनों की दरकार

* 30 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट खोकर 122 रन
* मिलर 22 और खाया जोंडो 8 रन के निजी स्कोर पर नाबाद 
* दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 20 ओवरों में 182 रनों की जरूरत 
* जैसे-जैसे समय गुजर रहा है, वैसे-वैसे टीम पर हार का संकट गहराता जा रहा है
* यदि यह मैच दक्षिण अफ्रीका हारती है तो उसकी लगातार तीसरी हार होगी
* इस मैच के साथ ही भारत 6 मैचों की सीरीज को 3-0 की अग्रता हासिल कर लेगा
 
* दक्षिण अफ्रीका मुश्किल में...चार विकेट पैवेलियन कूच..
* मेजबान टीम ने पांचवां विकेट जेपी डूमिनी का खोया
* 51 रन बनाने वाले डूमिनी को चहल ने पगबाधा आउट किया
* 21.5 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट खोकर 95 रन
* जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका को अभी भी 209 रनों की जरूरत   
 
* दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा विकेट गंवाया
* हेनरिक क्लासेन को चहल ने 6 रन पर पगबाधा आउट किया
* 19.2 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट खोकर 88 रन
* दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 216 रनों की जरूरत  
 
* दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट आउट... 
* कुलदीप यादव ने मार्कराम (32) को धोनी के दस्तानों में झिलवाया
* 16.2 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट खोकर 79 रन 
* मेजबान टीम को जीत के लिए 225 रनों की दरकार 
 
* 10 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट खोकर 48 रन
* मार्कराम 19 और जेपी डुमिनी 28 रन पर नाबाद 
 
* दक्षिण अफ्रीका को करारा झटका...हाशिम अमला आउट...
* जीत के लिए 304 रनों का पीछा कर रही अफ्रीकी टीम सकते में
* हाशिम अमला जब 1 रन पर थे, तब बुमराह ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया
* 1.4 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट खोकर 6 रन 
 
* दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए मिला 304 रनों का लक्ष्य
* विराट का नाबाद शतक, भारत 6 विकेट खोकर 303 रन 
* भारत ने 50 ओवर में बनाए 6 विकेट खोकर 303 रन 
* विराट की कप्तानी पारी, 159 रनों पर बनाए नाबाद 160 रन 
* विराट कोहली ने अपनी पारी में 12 चौके और 2 छक्के जड़े
* भुवनेश्वर कुमार 19 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद लौटे 
 
* 45 ओवर में भारत का स्कोर 6 विकेट खोकर 256 रन 
* कप्तान विराट कोहली 130 रन (141 गेंद) पर नाबाद 
* दूसरे छोर पर भुवनेश्वर कुमार 7 गेंदों पर 2 रन पर नाबाद
 
* भारत ने जल्दी-जल्दी दो विकेट गंवाए
* पहले एमएस धोनी 10 रन पर और फिर केदार जादव (1) आउट हुए
* 42.4 ओवर में भारत का स्कोर 6 विकेट खोकर 236 रन बनाए हैं 
 
* कप्तान विराट कोहली का शानदार शतक
* वनडे क्रिकेट में विराट का 34वां सैकड़ा
* विराट कोहली ने 119 गेंदों में 7 चौकों की मदद से बनाए 101 रन
* 29.1 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट खोकर 214 रन
* एमएस धोनी 19 गेंदों पर 7 रन बनाकर नाबाद
 
* हार्दिक पांड्‍या आउट, भारत ने चौथा विकेट गंवाया
* 14 रन बनाने बाले हार्दिक को क्रिस मॉरिस की गेंद पर काल्सन ने लपका
* 32.5 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट खोकर 188 रन
* भारत का तीसरा विकेट गिरा... 
* अजिक्य रहाणे बेहद सस्ते में आउट...
* 11 रन बनाने वाले रहाणे को डुमिनी की गेंद पर फेहलुकवेओ ने लपका 
* 27.4 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 160 रन  
 
* भारत ने दूसरा विकेट गंवाया..शिखर धवन आउट
* 24वें ओवर में धवन को डुमिनी की गेंद पर मारकाम ने लपका
* 23.1 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 140 रन 
 
* भारत का पहला विकेट पैवेलियन लौटा
* रोहित शर्मा को रबाडा ने खाता भी नहीं खोलने दिया
* रबाडा के पहले ही ओवर में भारत को झटका
* रबाडा ने रोहित शर्मा को हेनरिक क्लासेन के हाथों झिलवाया

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

IPL 2024: राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ जीता टॉस चुनी गेंदबाजी (Video)

जो कर रहे थे MS Dhoni के 9वें नंबर पर आने की आलोचना, पछतावा होगा उन्हें कारण जानकर

T20I World Cup Final होगा India vs West Indies, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

अहमदाबाद में जन्मा यह 36 वर्षीय अमेरिकी क्रिकेटर करता है फार्मा कंपनी में नौकरी (Video)

सर रविंद्र जड़ेजा ने धर्मपत्नी रिवाबा जड़ेजा के साथ दिया जामनगर में वोट

अगला लेख