पिच को लेकर अपने ही जाल में फंस गया दक्षिण अफ्रीका

Webdunia
सोमवार, 5 फ़रवरी 2018 (20:47 IST)
सेंचुरियन। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कोच रे जेनिंग्स ने भारत के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट श्रृंखला में टीम प्रबंधन की पिचों को अपने मुफीद बनाने की कोशिश की तीखी आलोचना करते हुए आज कहा कि यह रणनीति लगभग उलटी पड़ गई थी।


जेनिंग्स ने कहा, उन्होंने टेस्ट मैचों में पिच को अपने मुफीद बनाने की कोशिश की, यह इतना करीबी मुकाबला था कि  दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला गंवा सकता था। ऐसी पिचें कोई मदद नहीं करेंगी क्योंकि भारत के पास शानदार तेज आक्रमण है। यहां तक कि तेज गेंदबाजों को मदद करने वाली नमी भरी पिच से स्पिनरों को भी फायदा मिलता है।

उन्होंने कहा, दस साल पहले भारत के पास कोई तेज गेंदबाज नहीं था, अब उनके पास बहुत सारे हैं, अंडर-19 स्तर से ही और उनकी न्यूनतम रफ्तार 135 किलोमीटर प्रति घंटे है, जो कुछ साल पहले तक अधिकतम होती थी। जेनिंग्स ने कहा, ऐसी पिचों का चयन बिलकुल गलत है।

उन्होंने पिचों में काफी नमी रखी लेकिन ऐसी पिचें स्पिनरों की भी मदद करती है। उन्होंने बल्लेबाजी कोच डेल बेंकनस्टीन की उस बात का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि युजवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव के खिलाफ तैयारी के लिए उनके पास समय नहीं था।

जेनिंग्स ने कहा, इतने कम समय में कुछ भी नहीं हो सकता। इस स्तर पर अगर आप स्पिन खेलने के बारे में नहीं जानते हैं, तो आपको सिर्फ अयोग्यता के साथ रहना होगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख