भारत की अंडर 19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा मैच में 9 विकेट से हराया

Webdunia
शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2019 (23:10 IST)
तिरुवनंतपुरम। स्पिनर ऋतिक शौकीन और मानव सुतार के 3-3 विकेटों की बदौलत भारत की अंडर-19 टीम ने शुक्रवार को यहां पहले युवा टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका पर 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में 66 ओवरों में महज 167 रन पर सिमट गई। ऑफ स्पिनर शौकीन ने 52 रन देकर 3 जबकि बाएं हाथ के स्पिनर सुतार ने 44 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए।
 
दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 197 रनों पर सिमट गई थी। उसने सुबह 3 विकेट पर 34 रन से आगे खेलना शुरू किया और 17 रन जोड़ने के बाद एंडिले मोकगाकने (30) का विकेट गंवा दिया। टीम का दारोमदार अब बोंगा मखाखा और ऑलराउंडर ब्राइस पार्सन्स पर था लेकिन सुतार ने पार्सन्स को 16 रन के स्कोर पर पैवेलियन भेज दिया।
 
लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे तथा भारत के इन दोनों गेंदबाजों ने अच्छी लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करना जारी रखा। केवल मखाखा ही डटे रहे और उन्होंने 165 गेंद में 74 रनों की पारी खेली।
 
कोच राहुल द्रविड़ की टीम को जीत के लिए केवल 35 रनों की दरकार थी, तभी उसने पहली पारी के शतकवीर दिव्यांश सक्सेना का विकेट गंवा दिया। इसके बाद वरुण नायनर (नाबाद 19) और वत्सल गोविंद (खाता नहीं खोला) ने टीम को जीत दिलाई।

सक्सेना को पहली पारी में 122 रन से शानदार शतक बनाने के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया जिससे भारतीय टीम ने 330 रन बनाए थे। दूसरा टेस्ट 26 फरवरी से शुरू होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख