भारत-श्रीलंका कोलंबो टी-20 हाईलाइट्‍स

Webdunia
मंगलवार, 6 मार्च 2018 (23:00 IST)
कोलंबो। कोलंबो। मैन ऑफ द मैच कुशल परेरा (37 गेंदों पर 66 रन) की तूफानी पारी और तिषारा परेरा (10 गेंदों पर नाबाद 22 रन) की उपयोगी पारियों के दम पर मेजबान श्रीलंका ने त्रिकोणीय टी-20 सीरीज निदहास ट्रॉफी के पहले मैच में मंगलवार को भारत को नौ गेंद शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया।

श्रीलंका की आजादी के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस निदहास सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने यहां आर प्रेमदासा स्टेडियम में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 174 रन का मजबूत स्कोर बनाया जिसे श्रीलंका ने 18.3 ओवर में पांच विकेट पर 175 रन बनाकर हासिल कर लिया। 
 
मैच का ताजा स्कोर जानने के लिए क्लिक करें 
* पहले टी-20 में श्रीलंका ने भारत को पांच विकेट से हराया
* श्रीलंका का स्कोर 14.4 ओवर के बाद 5 विकेट खोकर 136 रन
* थरंगा 17 रन बनाकर आउट
* श्रीलंका का पांचवां विकेट गिरा
* श्रीलंका का स्कोर 12.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 127 रन
* वॉशिंगटन ने लिया परेरा का विकेट
* कुशाल परेरा 66 रन बनाकर आउट
* श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा 
* चहल ने लिया चांदीमल का विकेट
* दिनेश चांदीमल 14 रन बनाकर आउट 
* श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा
* श्रीलंका का स्कोर 5 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर 70 रन 
* दनूशका गुनाथिलका 19 रन बनाकर आउट 
* जयदेव उनाडक्ट ने लिया विकेट
* पांचवें ओवर में गिरा श्रीलंका दूसरा विकेट 
* श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा
* श्रीलंका का स्कोर 3 ओवर में 1 विकेट खोकर 46 रन
* कुशाल मेंडिस ने बनाए 11 रन
* वॉशिंगटन सुंदर ने लिया कुशाल मेंडिस का विकेट  
* दूसरे ओवर में श्रीलंका का पहला विकेट गिरा
* भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए दिया 175 रनों का लक्ष्य
* भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर बनाए 174 रन
* पंत ने बनाए 23 रन 
* भारत का पांचवां विकेट ऋषभ पंत के रूप में गिरा
* भारत का स्कोर 18 ओवर के बाद 4 विकेट खोकर 154 रन
* गुनतिलका ने धवन को परेरा के हाथों कैच करवाया
* धवन 90 रन बनाकर आउट
* भारत का चौथा विकेट गिरा
* शिखर धवन 89 और पंत 13 रन बनाकर क्रीज पर
* 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 150 रन
* 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 124 
* शिखर धवन 67 और पंत 10 रन बनाकर क्रीज पर 
* भारत का स्कोर 12.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 104 रन
* मेंडिस ने लिया मनीष का विकेट 
* मनीष पांडे 37 रन बनाकर आउट 
* भारत का तीसरा विकेट गिरा 
* भारत का स्कोर 11 ओवर में 2 विकेट खोकर 90 रन
* 30 गेंद पर बनाए 50 रन 
* शिखर धवन का अर्द्धशतक 
* 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 80 रन
* शिखर धवन 45 रन और मनीष पांडे 25 रन बनाकर क्रीज पर  
* शिखर धवन 29 और मनीष पांडे 21 रन बनाकर क्रीज पर
* आठ ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 57 रन
* भारत का स्कोर 5 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर 35 रन
* दो ओवरों के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 9 रन
* सुरेश रैना ने बनाया 1 रन 
* प्रदीप की गेंद पर बोल्ड हुए सुरेश रैना 
* भारत का दूसरा विकेट गिरा
* भारत का स्कोर 1 विकेट पर 1 रन 
* रोहित शर्मा शून्य पर आउट 
* चमिरा की गेंद पर मेंडिस ने पकड़ा रोहित शर्मा का कैच 
* पहले ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा आउट 
* भारत का पहला विकेट गिरा

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, इस खिलाड़ी को लगी चोट

अंशुल कंबोज ने एक पारी में चटकाए सभी 10 विकेट, ऐसा करने वाले बने तीसरे गेंदबाज

चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत के साथ पर्दे के पीछे कोई बातचीत नहीं: पाकिस्तान विदेश कार्यालय

IPL Mega Auction से पहले राजस्थान के इस खिलाड़ी ने जड़ा तिहरा शतक

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की नजरें श्रृंखला जीतने पर, बड़े नामों को दिखाना होगा दम

अगला लेख