3 टेस्ट, वनडे और टी20 के लिए श्रीलंकाई टीम भारत पहुंची

Webdunia
बुधवार, 8 नवंबर 2017 (18:05 IST)
कोलकाता। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम भारत के साथ 3 मैचों की टेस्ट, वनडे और ट्वंटी-20 सीरीज खेलने के लिए बुधवार को कोलकाता पहुंच गई। 
 
कप्तान दिनेश चांदीमल की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम बुधवार सुबह कोलकाता पहुंची। मेहमान टीम गुरुवार से अभ्यास शुरू करेगी। इसके बाद टीम को बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ 11 नवंबर से 2 दिवसीय अभ्यास मैच खेलना है। 
 
टीम मैनेजर ने कहा कि टीम बुधवार को आराम करेगी, इसके बाद गुरुवार से अभ्यास शुरू  करेगी। श्रीलंका के नवनियुक्त कोच तिलन समरवीरा वीजा कारणों से टीम के साथ नहीं आ पाए हैं लेकिन शनिवार तक उनके भारत पहुंचने आने की संभावना है। 
 
श्रीलंकाई टीम भारत से 3 मैचों की टेस्ट, वनडे और ट्वंटी-20 सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 16 नवंबर से यहां कोलकाता में, दूसरा 24 से 28 नवंबर तक नागपुर में और तीसरा 2 से 6 दिसंबर तक दिल्ली में खेला जाएगा। 
 
इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को धर्मशाला में, दूसरा 13 दिसंबर को मोहाली में और तीसरा वनडे 17 नवंबर को विशाखाट्टनम में खेला जाएगा।
 
टेस्ट और वनडे के बाद दोनों टीमें 3 मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज भी खेलेगी, जिसका पहला मैच 20 दिसंबर को कटक में, दूसरा 22 दिसंबर को इंदौर में और तीसरा 24 दिसंबर को मुंबई में होगी। श्रीलंका की टीम भारत में अब तक 1 भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। 
 
श्रीलंका ने भारत मेंअब तक 17 टेस्ट मैच खेले जिसमें उसे 10 में हार का सामना करना पड़ा है जबकि 7 ड्रॉ रहे हैं। श्रीलंका की टीम पिछली बार 2009 में जब भारत दौरे पर आई थी तो उसे 0-2 से हार का मुंह देखना पड़ा था।
 
भारत ने इस साल ही श्रीलंका को उसी के घर में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से, 5 मैचों की वनडे सीरीज में 5-0 से और एकमात्र ट्वंटी-20 सीरीज में 1-0 से क्लीन स्वीप किया था। श्रीलंका ने हाल ही में यूएई में पाकिस्तान को टेस्ट में 2-0 से पीटा था लेकिन पाकिस्तान ने वनडे और ट्वंटी-20 में श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया था। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

अगला लेख