महिला विश्व कप : भारत ने लगाया 'जीत का चौका, सेमीफाइनल पक्का

Webdunia
बुधवार, 5 जुलाई 2017 (22:40 IST)
डर्बी। भारत की महिला टीम ने 'जीत का चौका' लगाकर आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने का दावा पक्का कर लिया है। आज उसने श्रीलंका को 16 रन से हराया। भारत ने दीप्ति शर्मा (78) और कप्तान मिताली राज (53) के शानदार अर्धशतकों के दम पर 50 ओवर में आठ विकेट पर 232 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका की टीम 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 216 रन ही बना सकी।

इस मैच में एक वक्त श्रीलंका को जीत के लिए 12 गेंदों में 32 रन और 6 गेंदों में 23 रनों की दरकार थी जबकि अंतिम गेंद पर उसे 18 रन की जरूरत थी लेकिन लंकाई बल्लेबाज आखिरी गेंद पर एक रन ही ले सकी। इस तरह श्रीलंका ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 216 रन ही बनाए।

भारत के चार मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक हो गए हैं और ऑस्ट्रेलिया के भी 4 मैचों में 8 अंक हैं। इंग्लैंड के 4 मैचों में 6, दक्षिण अफ्रीका के 4 मैचों में 5 और न्यूजीलैंड के 3 मैचों में 3 अंक ही हैं। श्रीलंका ने आज चौथा मैच खेला और सभी में उसे हार मिली है।

भारत को पहली सफलता झूलन गोस्वामी ने दिलवाई। उन्होंने खेल के पांचवें ओवर में श्रीलंका की सलामी बल्लेबाज हंसिनी परेरा (10) को स्मृति मंधाना के हाथों कैच करवाया। इसके बाद भारत की गेंदबाज पूनम वर्मा ने श्रीलंका को लगातार दो झटके दिए। पूनम ने निपुनी हंसिका (29) और चमारी अट्‍टापटु (25) को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। 

श्रीलंका का पहला विकेट 17, दूसरा विकेट 57, तीसरा विकेट 70, चौथा विकेट 130 , पांचवां विकेट 143 पर,  छठा 171 पर और सातवां विकेट 191 रनों पर गिरा।  भारत की महिला खिलाड़ियों ने अपनी गेंदबाजी के अलावा क्षेत्ररक्षण से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर डाला।
 
इससे पूर्व दीप्ति और मिताली ने तीसरे विकेट के लिए 26 ओवर में 118 रन की मजबूत साझेदारी की और भारत को दो विकेट पर 38 रन की नाजुक स्थिति से उबार लिया। हालांकि इस जबरदस्त साझेदारी के बाद भारत ने फिर 13 रन के अंतराल में दीप्ति, झूलन गोस्वामी और कप्तान मिताली के विकेट गंवा दिए और भारत का स्कोर एक झटके में दो विकेट पर 156 रन से 5 विकेट पर 169 रन हो गया। 
              
दीप्ति ने 110 गेंदों पर 78 रन में 10 चौके लगाए जबकि मिताली ने 78 गेंदों पर 53 रन में चार लगाए। मिताली लगातार आठ अर्धशतकों का विश्व रिकॉर्ड बनाने के बाद पिछले मैच में सस्ते में आउट हो गईं थीं लेकिन इस मैच में उन्होंने फिर लय में लौटते हुए अपना 48वां अर्धशतक बना डाला। इसके साथ ही मिताली के वनडे रनों की संख्या 5959 पहुंच गई है। 19 साल की दीप्ति ने अपना छठा अर्धशतक बनाया। 
               
इससे पहले स्मृति मंधाना आठ और पूनम राउत 16 रन बनाकर आउट हुईं। झूलन गोस्वामी नौ रन ही बना सकी। दीप्ति का विकेट 156 के स्कोर पर गिरा जबकि झूलन और मिताली के विकेट 169 के स्कोर पर गिरे। 
               
हरमनप्रीत कौर (20) और वेदा कृष्णामूर्ति (29)  ने छठे विकेट के लिए 50 रन जोड़े लेकिन इस साझेदारी के बाद भारत ने फिर 11 रन के अंतराल में तीन विकेट गंवा दिए। हरमनप्रीत और कृष्णमूर्ति के विकेट 49वें ओवर में लगातार गेंदों पर गिरे। 
              
हरमनप्रीत ने एक चौका और कृष्णामूर्ति ने चार चौके लगाए। सुषमा वर्मा 11 रन पर नाबाद रहीं। श्रीलंका की तरफ से श्रीपली वीराकोडी ने 28 रन देकर तीन विकेट लिए। 
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी

T20I World Cup में कर्नाटक का डेयरी कंपनी नंदिनी बनी स्कॉटलैंड टीम की स्पॉंसर

कोहली समेत क्रिकेट जगत के सितारों ने सुनील के संन्यास पर कहा "Legend"

अगला लेख