विजाग में सीरीज जीत पर होगी टीम इंडिया की नजर

Webdunia
शनिवार, 13 फ़रवरी 2016 (18:45 IST)
विशाखापत्तनम। दूसरे मैच में एकतरफा जीत से आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम रविवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को हराकर लगातार दूसरी जीत के साथ लय बरकरार रखने और श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेगी।
भारत को पुणे में पहले टी20 मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन भारत ने रांची में वापसी करते हुए 69 रन की जीत के साथ श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी।
 
पुणे में भारतीय बल्लेबाजों को ‘घसियाली’ पिच पर खेलने में परेशानी हुई थी, लेकिन रांची की धीमी पिच पर उन्होंने काफी अच्छी तरह सामंजस्य बैठाया।
 
गेंदबाज भी पूरी तरह से नियंत्रण में दिखे और उन्होंने श्रीलंका के बल्लेबाजों को कभी दबदबा नहीं बनाने दिया। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी भी प्रभावी दिखी और उनके प्रयोग सफल रहे फिर चाहे यह बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल हो या गेंदबाजी में बदलाव।
 
शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने भारत को तूफानी शुरुआत दिलाई जिसने धोनी को बल्लेबाजी क्रम में प्रयोग करने का मौका दिया।
 
धोनी ने हार्दिक पांड्या को अपने और युवराज सिंह से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा और उन्होंने कुछ बड़े शॉट लगाकर इस फैसले को सही साबित किया। पांड्या को ऑस्ट्रेलिया में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाने का मौका नहीं मिला था, लेकिन शुक्रवार रात रांची में वे छाप छोड़ने में सफल रहे।
 
सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे युवराज को हालांकि पर्याप्त समय नहीं मिला और वे पहली गेंद पर ही खाता खोले बिना पैवेलियन लौट गए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को अगर अगले महीने शुरू हो रहे विश्व टी20 से पहले क्रीज पर समय बिताने का मौका मिलता है तो उनके लिए बेहतर रहेगा। 
 
धोनी ने भी स्वीकार किया है कि युवराज को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजना मुश्किल है क्योंकि शीर्ष चार बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को अधिक मौके देने की इच्छा जताई।
 
धवन शुक्रवार रात शानदार लय में दिखे और उन्होंने बल्लेबाजी को आसान बना दिया। अब तक सिर्फ रोहित ही विरोधी गेंदबाजों को शुरुआत में परेशान कर रहे थे, लेकिन धवन के भी फार्म में लौटने से भारतीय बल्लेबाजी अधिक मजबूत नजर आ रही है।
 
अजिंक्य रहाणे को हालांकि थोड़ा संघर्ष करना पड़ा और ऐसे में धोनी निर्णायक टी20 में रविवार को उनकी जगह युवा मनीष पांडे को मौका दे सकते हैं। कप्तान धोनी हालांकि विजयी टीम में बदलाव करने के बड़े समर्थक नहीं हैं।
 
धोनी ने धीमे विकेट को काफी अच्छी तरह परखा और गेंदबाजी में शानदार रणनीति अपनाई। भारतीय कप्तान ने रविचंद्रन अश्विन से गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत कराई और बीच में ओवरों में सभी उपलब्ध स्पिन गेंदबाजी विकल्पों का इस्तेमाल किया। उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 16वें ओवर में गेंदबाजी के लिए बुलाया।
 
आशीष नेहरा और बुमराह दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन यहां तटीय शहर में भुवनेश्वर कुमार के अधिक प्रभावी रहने की उम्मीद है, क्योंकि हालात शाम को स्विंग गेंदबाजी के अनुकूल हो सकते हैं। कप्तान धोनी ने भी विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन किया और दो स्टंपिंग की।
 
कासुन रजीथा, दुष्मंता चमीरा और दासुन शनाका की श्रीलंका की तिकड़ी पुणे में भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटी थी, लेकिन रांची में मेजबान बल्लेबाजों ने इन पर आसानी से रन बटोरे और रविवार के मैच में भी उन्हें राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
 
श्रीलंका की ओर से तिसारा परेरा ने हैट्रिक बनाई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। श्रीलंका को उम्मीद होगी कि उसके बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन करेंगे विशेषकर तिलकरत्ने दिलशान जो कई सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।
 
श्रृंखला 1-1 से बराबर चल रही है और दोनों टीमें श्रृंखला का अंत जीत से करना चाहेंगी जिससे कि एशिया कप और इसके बाद विश्व टी20 के लिए बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ जाएं।
 
टीमें इस प्रकार हैं : 
भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, युवराज सिंह, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, पवन नेगी, आशीष नेहरा, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और हरभजन सिंह। 
 
श्रीलंका : दिनेश चांदीमल (कप्तान), दुष्मंता चामीरा, निरोशन डिकवेला, तिलकरत्ने दिलशान, बिनुरा फर्नांडो, दिलहारा फर्नांडो, असेला गुणरत्ने, धनुष्का गुणतिलका, चमारा कापूगेदारा, तिसारा परेरा, सेकुगे प्रसन्ना, कासुन रजीता, सचित्र सेनानायके, दासुन सनाका, मिलिंदा सिरिवर्धना, जाफरी वेंडरसे। 
 
मैच का समय : शाम 7.30 बजे से। 
(भाषा)
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी

T20I World Cup में कर्नाटक का डेयरी कंपनी नंदिनी बनी स्कॉटलैंड टीम की स्पॉंसर

कोहली समेत क्रिकेट जगत के सितारों ने सुनील के संन्यास पर कहा "Legend"