श्रीलंकाई चुनौती का सामना करने को भारतीय बल्लेबाज तैयार

Webdunia
गुरुवार, 23 नवंबर 2017 (14:20 IST)
नागपुर। पहले टेस्ट में बारिश के कारण जीत से वंचित रही भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में श्रीलंका पर अपना दबदबा बरकरार रखने की पूरी तैयारी के साथ उतरेगी।
 
ड्रा रहे पहले टेस्ट के आखिरी सत्र में श्रीलंका के शीर्ष और मध्यक्रम की धज्जियां उड़ाने वाली विराट कोहली की टीम को मनोवैज्ञानिक बढत हासिल है। यहां जामथा में विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर भारत को एक बार फिर हरी भरी पिच मिलेगी।
 
अगले महीने शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका के लंबे दौरे को ध्यान में रखकर तैयारी के लिए हरियाली पिच बनाई गई है। पिच पर जमी घास इसे पारंपरिक धीमी और बल्लेबाजों की ऐशगाह विकेट से अलग बनाती है हालांकि पहली गेंद फेंके जाने तक यह कहना मुश्किल है कि इसमें कितना उछाल होगा।
 
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, 'यह अच्छी पिच लग रही है। पहले दो दिन यह तेज गेंदबाजों की मददगार साबित होगी। भारत के लिए चुनौती इन हालात में बेहतर प्रदर्शन की होगी हालांकि ईडन गार्डन की तुलना में यहां रन बनाना उतना मुश्किल नहीं होगा। कोहली ने दबाव के हालात में शतक जमाकर साबित कर दिया कि उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में क्यों शुमार किया जाता है। उनके बाकी बल्लेबाज भी सुरंगा लकमल एंड कंपनी के खिलाफ ऐसा ही प्रदर्शन करना चाहेंगे।
 
तकनीक के महारथी सलामी बल्लेबाज मुरली विजय अंतिम एकादश में लौटेंगे चूंकि शिखर धवन ने निजी कारणों से ब्रेक लिया है ।विशेषज्ञों का कहना है कि पहले टेस्ट में शुरुआती दो दिन विजय की तकनीक की कमी खली क्योंकि धवन शुरू ही से आक्रामक हो जाते हैं। धवन ने हालांकि दूसरी पारी में 94 रन बनाये जब रन बनाना आसान हो गया था।
 
ईशांत शर्मा का भी अंतिम एकादश में शामिल होना तय है जो मौजूदा टेस्ट टीम में सबसे ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी है। उन्होंने अभी तक 77 टेस्ट खेल लिए हैं। भुवनेश्वर कुमार परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं लिहाजा ईशांत उनकी जगह लेंगे। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 116 ओवरों में 20 विकेट लिए हैं और इन सभी मैचों में उन्होंने दिल्ली की कप्तानी भी की।
 
देखना यह भी है कि क्या भारत दो स्पिनरों को लेकर उतरता है क्योंकि रविंद्र जडेजा गेंदबाज या बल्लेबाज के रूप में कोई कमाल नहीं कर सके। विविधता के लिए चाइनामैन कुलदीप यादव को उतारा जा सकता है। वैसे तेज गेंदबाज विजय शंकर को भी टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिल सकता है।
 
शंकर के पास खतरनाक रफ्तार नहीं है लेकिन 120 किलोमीटर की गति से वह 32 प्रथम श्रेणी मैचों में 27 विकेट ले चुके हैं। वहीं बल्लेबाजी में 49.16 की शानदार औसत से पांच शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं।
 
हार्दिक पंड्या के बाहर रहने से शंकर छठे नंबर के बल्लेबाज की कमी भी पूरी कर सकते हैं। तीन रणजी मैचों में उन्होंने एक शतक समेत 118 रन बनाये और छह विकेट लिए।
 
केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा और कप्तान कोहली आत्मविश्वास से लबरेज है। वहीं अजिंक्य रहाणे कोलकाता में मिली नाकामी का गम दूर करना चाहेंगे।
 
दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम पहला टेस्ट ड्रा कराने से खुश होगी हालांकि शुरूआती दिनों में उसका पलड़ा भारी रहा था। तेज गेंदबाज लाहिरू गामेगे को खराब फार्म के कारण बाहर रहना पड़ सकता है। तीन तेज गेंदबाजों को उतारने पर विश्वा फर्नाडो विकल्प हो सकते हैं। चाइनामैन लक्षण संदाकना भी गेंदबाजी में विकल्प हो सकते हैं।
 
टीमें : भारत : विराट कोहली (कप्तान), के एल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिधिमान साहा, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, विजय शंकर, कुलदीप यादव, रोहित शर्मा।
 
श्रीलंका : दिनेश चांदीमल (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दिमुथ करूणारत्ने, निरोशन डिकवेला, धनंजय डिसिल्वा, सुरंगा लकमल, दासुन शनाका, विश्वा फर्नांडो, लाहिरू गामेगे, लक्षण संदाकन, सदीरा समरविक्रमा, दिलरूवान परेरा और रोशन सिल्वा।
 
मैच का समय : सुबह 9.30 से (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

Rapid and Blitz 2024 : प्रज्ञानानंदा चौथे स्थान पर रहे, कार्लसन ने सुपरबेट टूर्नामेंट जीता

RCB के खिलाफ इस तरह हारी दिल्ली, प्लेऑफ की जंग हुई दिलचस्प

Gujarat Titans का करो या मरो मुकाबले में मजबूत KKR से सामना

पाटीदार और दयाल ने RCB को लगातार पांचवीं जीत दिलाई

पाटीदार का अर्धशतक, RCB ने दिल्ली को 188 रन का लक्ष्य दिया

अगला लेख