Dharma Sangrah

भारत अंडर-19 ने धमाकेदार जीत से की शुरुआत

Webdunia
गुरुवार, 15 दिसंबर 2016 (18:46 IST)
कोलंबो। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की बड़ी अर्द्धशतकीय पारी और कप्तान अभिषेक शर्मा के आलराउंड प्रदर्शन से भारत अंडर-19 टीम ने गुरुवार को यहां मलेशिया को 235 रन से करारी शिकस्त देकर एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) अंडर-19 एशिया कप में अपने अभियान का शानदार आगाज किया। 
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 289 रन बनाए और फिर मलेशिया की टीम को केवल 22-3 ओवर में 54 रन पर ढेर कर दिया। मुंबई के 17 वर्षीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 79 गेंदों पर 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 89 रन की जोरदार पारी खेली।
 
उन्होंने हिमांशु राणा (31) के साथ पहले विकेट के लिए 85 और अभिषेक शर्मा (59) के साथ 74 रन जोड़े। भारतीय टीम ने हालांकि बीच में 29 रन के अंदर 4 विकेट गंवाए जिनमें पृथ्वी और अभिषेक भी शामिल थे। इससे 35वें ओवर तक टीम का स्कोर 6 विकेट पर 200 रन हो गया। विकेटकीपर बल्लेबाज हेत पटेल (58) और राहुल चाहर (34) ने यहां से जिम्मेदारी संभाली तथा 7वें विकेट के लिए 70 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। 
 
मलेशिया की तरफ से मोहम्मद आमिर ने 33 रन देकर 3 विकेट लिए। सैयद अजीज ने 2 विकेट हासिल किए लेकिन इसके लिए उन्होंने 84 रन लुटाए। इसके बाद मलेशिया की अनुभवहीन टीम भारतीय स्पिन आक्रमण के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। लेग स्पिनर कमलेश नागरकोटी ने गेंदबाजी का आगाज किया और 7 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट लिए। 
 
बाएं हाथ के स्पिनर अभिषेक ने 5 ओवर में नौ रन देकर 2 विकेट जबकि आफ स्पिनर यश ठाकुर ने 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। आयुष जामवाल और हेरंब परब ने 1-1 विकेट लिया। मलेशिया के केवल 2 बल्लेबाज अर्जुन थिलंतन (14) और मोहम्मद हफीज (14) ही दोहरे अंक में पहुंचे। भारत अपना अगला मैच बुधवार को नेपाल से खेलेगा। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले

अगला लेख