भारत की कप्तानी करेंगे कोहली, क्लार्क फिट

Webdunia
सोमवार, 8 दिसंबर 2014 (15:11 IST)
एडिलेड। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में भारत की कप्तानी करेंगे चूंकि नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चोट के कारण नहीं खेल सकेंगे, वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को पहले टेस्ट के लिए फिट घोषित कर दिया गया है।

कोहली ने मैच से पूर्व कहा कि मैं मंगलवार को कप्तानी करूंगा। धोनी शनिवार को यहां पहुंच गए, लेकिन अंगूठे की चोट से उबर नहीं सके हैं। वे पहले टेस्ट से बाहर थे लेकिन फिलीप ह्यूज की त्रासद मौत के कारण कार्यक्रम में बदलाव के बाद उनके खेलने की संभावना जताई जा रही थी।

हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में 5-0 से जीत दिलाने वाले कोहली पहली बार टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे, वहीं क्लार्क के हैमस्ट्रिंग चोट से उबरने के कारण ऑस्ट्रेलियाई खेमे का मनोबल ऊंचा है।

तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने कहा कि उसकी वापसी से हमारा मनोबल बढ़ा है। ह्यूज त्रासदी के बाद उसके खेलने के फैसले से साबित होता है कि वह कितना मजबूत है। वह मजबूत कप्तान है, जो हमेशा आक्रामक खेलता है। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?