Ind vs Aus 2nd T20I : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हराया, सीरीज में 2-0 की बढ़त

Webdunia
रविवार, 26 नवंबर 2023 (22:50 IST)
Ind vs Aus : ऋतुराज गायकवाड़ (43 गेंद में 58 रन), यशस्वी जायसवाल (25 गेंद में 53 रन) और ईशान किशन (32 गेंद में 52 रन) की अर्द्धशतकीय पारियों के बाद रवि बिश्नोई की अगुवाई में गेंदबाजों के दमखम से भारत ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से शिकस्त देकर 5 मैचों की सीरीज के दो 2-0 की बढ़त बना ली।
 
इन तीनों की अर्द्धशतकीय पारी के बाद रिंकू सिंह ने 9 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 31 रन बनाए जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस प्रारूप का अपना सबसे बड़ा स्कोर 4 विकेट पर 235 रन बनाया। टी-20 में अपना 5वां सबसे बड़ा स्कोर बनाने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को 20 ओवर में 9 विकेट पर 191 रन पर रोक दिया।
 
ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस (25 गेंद में 45 रन) और टिम डेविड (22 गेंद में 37 रन) ने 5वें विकेट के लिए 38 गेंद में 81 रन जोड़कर भारत की परेशानियों को बढ़ाया लेकिन लगातार ओवरों में दोनों के आउट होने से मैच पर उनकी पकड़ ढीली हो गयी। कप्तान मैथ्यू वेड ने नाबाद 42 रन बनाए लेकिन यह टीम के लिए काफी नहीं था।
 
भारत के लिए बिश्नोई ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 अहम विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 3 विकेट लिए जबकि मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिए। अक्षर ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन दिए।
 
भारत के लिए ऋतुराज ने 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 58 रन बनाने के साथ यशस्वी जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 35 गेंद 77 और ईशान के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 गेंद में 87 रन की साझेदारी की। जायसवाल ने 9 चौके और 2 छक्के जबकि ईशान 3 चौके और 4 छक्के जड़े। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथल एलिस ने 4 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट लिए।
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए मैथ्यू शॉर्ट (10 गेंद में 19 रन) ने शुरुआती 2 ओवर में 4  चौके जड़कर ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई लेकिन रवि बिश्नोई ने तीसरे ओवर में उन्हें और 5वें ओवर में पिछले मैच के शतकवीर जोश इंग्लिस (चार गेंद में दो रन) को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई।
 
अक्षर ने ग्लेन मैक्सवेल (8 गेंद में 12 रन) को पैवेलियन भेजा जिससे पावरप्ले के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 53 रन था।
 
अपने पहले ओवर में स्टीव स्मिथ (16 गेंद में 19 रन) से छक्का खाने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरे स्पैल में पारी के 8वें ओवर में इस अनुभवी बल्लेबाज को चलता किया।
 
स्टोइनिस ने 9वें ओवर में बिश्नोई के खिलाफ लगातार 2 छक्के लगाकर जबकि टिम डेविड ने अगले ओवर में मुकेश कुमार ने खिलाफ लगातार 3 चौके और फिर छक्के के साथ मैच में ऑस्ट्रेलिया की वापसी कराई। ऑस्ट्रेलिया ने इस ओवर से 22 रन बटोर कर रनों का शतक पूरा किया।
 
अर्शदीप सिंह की गेंद पर स्टोइनिस का शॉट बाउंड़ी पर तिलक वर्मा के हाथों से झटककर 6 रन के लिए चल गया। इस बल्लेबाज ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए फिर से गेंद को दर्शकों के पास भेजा।
 
बिश्नोई ने 14वें ओवर में डेविड की आक्रामक पारी को खत्म किया तो वही मुकेश ने अगले ओवर में स्टोइनिस को आउट कर मैच पर भारत का दबदबा बनाया।
 
कृष्णा ने इसके बाद सीन एबोट और नाथन एलिस जबकि अर्शदीप ने यॉर्कर पर एडम जम्पा के विकेटों को उखाड़ा।
 
कप्तान वेड ने आखिरी ओवरों में 4 छक्के लगाए लेकिन तब तक मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथों से निकल चुका था।
 
इससे पहले जायसवाल और ऋतुराज की जोड़ी ने भारत को तेजतर्रार शुरुआत दिलायी। ऋतुराज ने स्टोइनिस के पहले ओवर में चौका लगाया लेकिन बाएं हाथ बल्लेबाज जायसवाल ज्यादा आक्रामक रहे। उन्होंने तीसरे ओवर में मैक्सवेल के खिलाफ 2 चौके लगाने के बाद चौथे ओवर में सीन एबोट के खिलाफ लगातार 3 चौके और 2 छक्के जड़े।
 
उन्होंने इस गेंदबाज के अगले ओवर में फिर से हैट्रिक चौका जड़ सिर्फ 24 गेंद में अपना पचासा पूरा किया। वे इसी ओवर में एक और आक्रामक शॉट खेलने के चक्कर में वह एडम जम्पा को कैच देकर पैवेलियन लौटे।
 
पावरप्ले में भारत का स्कोर 1 विकेट पर 77 रन था और अब ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने रन रोकने पर ध्यान दिया।
 
ईशान ने स्टोइनिस के खिलाफ 12वें ओवर में छक्का लगाने के बाद 14वें ओवर में मैक्सवेल के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर रन गति को तेज किया। इसी ओवर में ऋतुराज ने भी छक्का लगाया जिससे टीम ने 23 रन बटोरे।
 
ईशान ने अगले ओवर में तनवीर संघा के खिलाफ 2 छक्के लगाकर टीम के 150 रन करने के साथ 29 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया।
 
वे स्टोइनिस की ऑफ स्टंप से काफी बाहर की गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश में बाउंड्री के पास लपके गए।
 
कप्तान सूर्यकुमार यादव (10 गेंद में 19 रन) ने क्रीज पर आते ही पहली गेंद पर छक्का लगाकर खाता खोला। उन्होंने जम्पा की गेंद पर गेंदबाज के ऊपर से आकाशीय शॉट खेल गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया।
 
दूसरे छोर से संयमित बल्लेबाजी कर रहे ऋतुराज ने 18वें ओवर में एलिस की गेंद पर 2 रन के साथ 39 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया। इसी ओवर में सूर्यकुमार यादव की पारी का अंत हुआ।
 
रिंकू ने 19वें ओवर में एबोट के खिलाफ 3 चौके और 2 छक्के लगाकर टीम को स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।
 
जायसवाल अंतिम ओवर में छक्का लगाकर आउट हुए लेकिन तिलक वर्मा (नाबाद सात) ने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। भारतीय टीम ने आखिरी 7 ओवर में 111 रन बटोरे। भाषा Edited By : Sudhir Sharma 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

बारबड़ोस का गुंडा हूं मैं, जैंटलमैन राहुल द्रविड़ ट्रॉफी लेकर दहाड़े, टीम ने उठाया (Video)

जीत के जश्न में विराट कोहली और अर्शदीप सिंह का भांगड़ा हुआ वायरल

INDvsSA T20I WC Final मैच को रिकॉर्ड 5.3 करोड़ दर्शकों ने देखा

MP के मंत्री विश्वास सारंग पर चढ़ा T-20 वर्ल्डकप की जीत का खुमार, स्टंटबाजी वायरल

फूट फूटकर रोए हार्दिक पंड्या, कप्तानी पर ट्रोलिंग, तलाक की खबरें, जितना दर्द था सभी बाहर निकाला

अगला लेख
More