Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IND vs AUS Final : एक बार फिर भिड़ेगा भारत वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से

U19 World Cup Semi Final में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को बेहद करीबी मुकाबले में 1 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका मुकाबला भारत से होगा

Advertiesment
हमें फॉलो करें IND vs AUS Final : एक बार फिर भिड़ेगा भारत वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024 (12:30 IST)
India vs Australia, ICC U-19 World Cup Final : टॉम स्ट्रेकर (Tom Straker) के छह विकेट और हैरी डिक्सन (Harry Dixon) के अर्धशतक के दम पर आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को सेमीफाइनल (AUS vs PAK Semi Final) में पाकिस्तान पर एक विकेट की रोमांचक जीत हासिल कर ICC U19 World Cup Final में प्रवेश किया जिसमें उसका सामना गत चैम्पियन भारत से होगा।
 
फाइनल रविवार को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा।
 
पाकिस्तान के खिलाड़ी तेज गेंदबाज स्ट्रेकर (24 रन देकर छह विकेट) के आगे संघर्ष करते रहे जिससे टीम बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद महज 179 रन का स्कोर ही खड़ा पर पायी। अगर अराफात मिन्हास (52 रन) और अजान अवेस (52 रन) के अर्धशतक नहीं होते तो यह स्कोर और कम होता।

आस्ट्रेलियाई टीम भी पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे जूझती दिखी लेकिन इसके बावजूद 49.1 ओवर में नौ विकेट पर 181 रन बनाकर फाइनल में पहुंचने में सफल रही। इसमें डिक्सन (75 गेंद में 50 रन, पांच चौके) और ओलिवर पीके (75 गेंद में 49 रन, तीन चौके) की पारियों का अहम योगदान रहा।
 
भारतीय टीम अपना नौवां फाइनल खेलेगी जबकि आस्ट्रेलिया का यह छठा फाइनल होगा।
भारत ने रिकॉर्ड पांच खिताब जीते हैं जबकि आस्ट्रेलिया के नाम तीन ट्राफियां रही हैं। पिछली बार आस्ट्रेलिया ने 2010 में यह ट्राफी पाकिस्तान को हराकर जीती थी।
 
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को प्रत्येक रन के लिए मेहनत करायी।
 
आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डिक्सन और सैम कोन्सास (14) ने मिलकर 33 रन जोड़े लेकिन टीम ने 6.2 ओवर में 26 रन जोड़कर चार विकेट गंवा दिये जिससे टीम मुश्किल में थी।
 
हालांकि आस्ट्रेलियाई टीम दबाव का जितनी अच्छी तरह सामना करती है, उतना ज्यादा टीम नहीं कर पाती हैं और उन्होंने मुकाबले में इसी जज्बे का प्रदर्शन किया।

आस्ट्रेलिया के मध्यक्रम ने एक दो रन लेने के अलावा बीच बीच में बाउंड्री से रन जुटाने पर ध्यान लगाया।
 
टूर्नामेंट में तीसरा अर्धशतक जड़ने वाले डिक्सन और पीके ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 43 रन जोड़े जिससे टीम लक्ष्य तक पहुंचने की दौड़ में बनी रही।
 
लेकिन बायें हाथ के स्पिनर मिन्हास ने तेज स्पिन होती गेंद पर डिक्सन के स्टंप उखाड़कर इस भागीदारी को तोड़ दिया।
 
इसके बाद पीके और टॉम कैम्पबेल (25 रन, 42 गेंद, दो चौके) ने कोई जोखिम उठाये बिना 44 रन की भागीदारी बनायी।
 
अराफात ने आर्म गेंद से कैम्पबेल के ऑफ स्टंप उखाड़कर इस साझेदारी का अंत किया।
 
फिर 15 वर्षीय तेज गेंदबाज अली रजा ने पीके को आउट कर आस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया।
 
रजा ने मांसपेशियों में खिंचाव के बावजूद गेंदबाजी की। उन्होंने अपने अंतिम ओवर में स्ट्रेकर और माहली बर्डमैन के विकेट लेकर आस्ट्रेलिया का स्कोर नौ विकेट पर 164 रन कर दिया।
 
अब आस्ट्रेलिया का एक विकेट बचा था और उसे जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। राफ मैकमिलन (नाबाद 19 रन) और कैलम विडलर (नाबाद तीन रन) ने अंतिम ओवर में टीम को जीत दिलायी।
 
गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तान ने इससे पहले बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन किया।
 
शैमिल हुसैन और शाजेब खान पहले पावरप्ले में पवेलियन लौट गये। आस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्ट्रेकर, बर्डमैन और विडलर ने पिच से अच्छा उछाल हासिल कर पाकिस्तानी बल्लेबाजों को मुश्किल में डाला जिससे वे पहले 10 ओवर में केवल 27 रन ही बना सके।
 
पाकिस्तान की पारी में 50 रन से ज्यादा की केवल एक साझेदारी हुई जो अवेस और मिन्हास के बीच छठे विकेट के लिए 54 रन की थी।
 
अवेस और मिन्हास ने मैदानी शॉट तथा एक या दो रन से से ज्यादातर रन जुटाये। लेकिन इन दोनों ने करीब 14 ओवर तक बल्लेबाजी की।
 
जैसे ही दोनों ने थोड़ा खुलकर खेलने का प्रयास किया स्ट्रेकर ने अवेस को आउट कर दिया।
 
पाकिस्तान की सीनियर टीम के लिए तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके मिन्हास ने जल्द ही 58 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन ऑफ स्पिनर कैम्पबेल के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में ओलिवर पीके को आसान कैच देकर आउट हुए।
 
इससे आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को पाकिस्तान के निचले क्रम के बल्लेबाजों को समेटने का मौका मिला। स्ट्रेकर ने यह जिम्मेदारी बखूबी निभायी। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

SAFF U-19 : सिक्का उछालने के विवाद के बाद भारत, बांग्लादेश को संयुक्त विजेता घोषित किया गया