भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की जीत लगभग तय है। चौथे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 102 ओवर में 311 रन बना लिए हैं। उसके 9 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं।
इंग्लैंड के जोस बटलर ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। बटलर-स्टोक्स ने 346 गेंद पर 169 रन की साझेदारी की। बटलर को आउट कर जसप्रीत बुमराह ने इस साझेदारी को तोड़ा। वे दूसरी पारी में 5 और मैच में कुल 7 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी 97 रन और दूसरी पारी में 103 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं कप्तान कोहली ने फील्डिंग में भी अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया है। कोहली ने इंग्लैंड के ऑली पोप का स्लिप में हैरतअंगेज कैच लपककर सभी को हैरान कर दिया।
टेस्ट मैच के चौथे दिन मोहम्मद शमी ने ऑली पोप को आउट उट स्विंग गेंद फेंकी, जिसे ड्राइव करने की कोशिश में पोप गेंद को बल्ले का किनारा लगा बैठे और गेंद स्लिप में तेज रफ्तार से गई। जिसे थर्ड स्लिप में खड़े कोहली ने बेहद ही खास अंदाज में डाइव लगाकर लपक लिया।
कोहली का यह हैरतअंगेज कैच सोशल मीडिया पर छा गया और भारतीय टीम के फैंस ने इसकी खुब तारीफ की। फैंस ने इस कैच को सीरीज का सबसे अच्छा कैच बताया।