टीम इंडिया ने 62 रनों पर कीवी टीम को किया ढेर, नहीं दिया फॉलोऑन

Webdunia
शनिवार, 4 दिसंबर 2021 (18:07 IST)
मुंबई। विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूज़ीलैंड की टीम अपने बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल के भारतीय पारी में सभी 10 विकेट लेने के शानदार प्रदर्शन से प्रेरणा नहीं ले पाई और उसके बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के सामने यहां दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को मात्र 62 रन पर घुटने तक दिए।
 
भारत को पहली पारी में 325 रन पर ऑलआउट करने के बाद बल्लेबाजी करने आई न्यूजीलैंड की टीम आज एक सत्र भी नहीं खेल पाई। भारतीय गेंदबाजों ने 28.1 ओवरों में 62 रन पर पूरी टीम को पवेलियन भेज दिया। भारत को 263 रनों की विशाल बढ़त मिली लेकिन उसने मेहमान टीम से फॉलोआन नहीं कराया और दूसरी पारी में खेलने का फैसला किया। 
 
भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में 21 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 69 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 332 रन की हो गई है। स्टंप्स के समय मयंक अग्रवाल 38 और चेतेश्वर पुजारा 29 रन बनाकर क्रीज पर थे।
 
भारत ने दूसरी पारी में मयंक के जोड़ीदार के रूप में शुभमन गिल की जगह पुजारा को उतारा। पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले पुजारा ने इस बार बेहतर बल्लेबाजी की और 51 गेंदों पर नाबाद 29 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। पहली पारी में 150 रन बनाने वाले मयंक ने दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी की और 75 गेंदों पर नाबाद 38 रन में 6 चौके लगाए।
 
इशांत शर्मा की जगह टीम में आए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड को शुरुआती झटके दिए। पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले और इस मैच में कप्तानी कर रहे टॉम लेथम और विल यंग को सिराज ने सस्ते में निपटा दिया। लेथम 10 और यंग चार बना कर आउट हुए। न्यूजीलैंड के पहले दो विकेट क्रमश: 10 और 15 के स्कोर पर गिरे।
 
सिराज ने इसके बाद फॉर्म से जूझ रहे रॉस टेलर को अपना शिकार बनाया। सिराज ने टेलर को एक रन पर बोल्ड कर दिया। 17 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद दबाव में आई न्यूजीलैंड टीम फिर संभल ही नहीं पाई। इसके बाद उसके विकेट लगातार गिरते रहे। 
 
27 के स्कोर पर अक्षर पटेल के डैरिल मिचेल को आउट करने के साथ ही न्यूजीलैंड का पूरा टॉप ऑर्डर पवेलियन लौट गया। फिर अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाजों पर कहर बन कर बरपे। उन्होंने एक के बाद एक विकेट चटकाए और देखते ही देखते न्यूजीलैंड की टीम 62 रन पर ऑलआउट हो गयी।
 
भारत ने शनिवार को दूसरे दिन 4 विकेट के नुकसान पर 221 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। बड़े स्कोर की मंशा से मयंक 120 और रिद्धिमान साहा 25 के व्यक्तिगत स्कोर के साथ क्रीज पर उतरे, लेकिन पहले दिन की तरह न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल ने फिर से भारत को शुरुआती झटके दिए।

उन्होंने साहा और रविचंद्रन अश्विन के रूप में लगातार दो विकेट झटके। साहा जहां महज दो रन और जोड़ कर 27 रन पर, वहीं अश्विन बिना खाता खोले आउट होकर पवेलियन लौटे।

इसके बाद हालांकि अक्षर ने मयंक के साथ साझेदारी बनाई। एजाज ने दोनों बल्लेबाजों के खिलाफ आक्रामक गेंदबाजी की, लेकिन दोनों ने सब्र नहीं खोया और क्रीज पर पैर जमाए और फिर रनों की गति को आगे बढ़ाया। 
 
दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी हुई ही थी कि एजाज ने फिर से कमाल दिखाया और 291 के स्कोर पर मयंक का विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ दिया। मयंक आज अपने व्यक्तिगत स्कोर में 30 रन और जोड़ पाए और 150 रन बना कर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद अक्षर ने पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी ली, हालांकि वह ज्यादा स्कोर नहीं जोड़ पाए और 52 रन बना कर एजाज की गेंद पर आउट हो गए। 316 के स्कोर पर भारत का यह आठवां विकेट था।
 
इसके बाद एजाज ने निचले क्रम के बल्लेबाजों जयंत यादव और मोहम्मद सिराज को भी ज्यादा देर टिकने नहीं दिया और उनकी विकेट लेकर 325 के स्कोर पर भारतीय टीम को ऑलआउट कर दिया।
 
भारत की तरफ से मयंक और अक्षर के अलावा शुभमन गिल ने 44 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से सभी 10 विकेट एजाज ने लिए। यह कारनामा करने वाले वह दुनिया के तीसरे और न्यूजीलैंड के पहले टेस्ट गेंदबाज बने।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

7 रनों पर सिमटने वाली इस टीम ने बनाया T20I का शर्मनाक रिकॉर्ड (Video)

तेंदुलकर और कोहली की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं यशस्वी जायसवाल

जिन बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को BCCI ने पहनाया था हार, उनका मेगा नीलामी में हुआ बहिष्कार

सईम अयूब का नाबाद शतक, पाकिस्तानी ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

दिल्ली सह मालिक के भावुक पोस्ट पर कीपर ऋषभ पंत ने ऐसे दिया जवाब

अगला लेख