भारत बनाम न्यूजीलैंड मुंबई टिकट : भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक से 5 नवंबर तक वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में होने वाले तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुक्रवार 18 अक्टूबर से शुरू होगी।
मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने मंगलवार को अपनी शीर्ष परिषद की बैठक के बाद टिकट बिक्री की तारीख की घोषणा की।
शीर्ष परिषद ने एमसीए अध्यक्ष अजिंक्य नाइक के इस प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की कि टेस्ट मैच के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम के स्कूलों के बच्चों के साथ-साथ हैरिस एंव जाइल्स शील्ड टूर्नामेंट के सेमीफाइनलिस्ट को भी मुफ्त पास दिए जाने चाहिए।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आगामी मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में तीन साल में पहला टेस्ट होगा। यही दोनों टीमें पिछली बार दिसंबर 2021 में यहां भिड़ी थी।
आम जनता के लिए उत्तरी स्टैंड, सचिन तेंदुलकर स्टैंड और विजय मर्चेंट स्टैंड के लिए पांच दिन का पास 1500 रूपए का होगा। सुनील गावस्कर स्टैंड के लिए कीमत 325 रूपए (पूर्व निचला) और 625 रूपए (पूर्व ऊपरी) होगी। (भाषा)