India vs South Africa : क्रिकेटरों को रेस्टोरेंट में नहीं खाने और किसी अनजान का मोबाइल नहीं लेने के निर्देश

Webdunia
बुधवार, 11 मार्च 2020 (20:23 IST)
धर्मशाला। बीसीसीआई (BCCI)के चिकित्सा दल ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के फैलने के कारण दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला से पहले बुधवार को भारतीय खिलाड़ियों को बाहर खाना खाने से बचने और सेल्फी चाहने वाले प्रशंसकों से दूर रहने की हिदायत दी।

भारत में अभी तक कोरोना वायरस के 60 से ज्यादा मामले पाए गए हैं। इसको ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई चिकित्सा दल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले पहले वनडे से पूर्व भारतीय टीम को कुछ खास निर्देश दिए।

बीसीसीआई ने कहा, बीसीसीआई का चिकित्सा दल कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति पर निगरानी रखे हुए है। सभी खिलाड़ियों, टीम के  सहयोगी स्टाफ, राज्य संघों को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के बारे  में बताया गया है।

इन दिशानिर्देशों को 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में भी अपनाए जाने की संभावना है। कोरोना वायरस के कारण भारत में अभी तक  निशानेबाजी विश्व कप और इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट स्थगित किए गए हैं।

खिलाड़ियों को खुद की स्वच्छता बनाए रखने के लिए क्या करना है और क्या नहीं करना है इसकी सूची सौंपी गयी है। इसमें यह भी कहा  गया है कि वे ‘उन रेस्टोरेंट में खाना खाने से बचें जिनमें साफ सफाई के मानकों के बारे में पता नहीं हो या उनसे समझौता किया जाता हो।

खिलाड़ियों को इसके साथ ही किसी बाहरी व्यक्ति से करीबी संपर्क बनाने या उससे बात करने से बचने के लिए कहा गया है। दिशानिर्देशों में  खिलाड़ियों को हाथ मिलाने से बचने और सेल्फी के लिए किसी अनजान के फोन का इस्तेमाल नहीं करने के लिए भी कहा गया है।

बीसीसीआई ने एयरलाइन्स, टीम होटलों, राज्य संघों और चिकित्सा दलों को खिलाड़ियों के उपयोग करने से पहले और खिलाड़ियों के उपयोग  के दौरान सभी सुविधाओं की साफ सफाई करने के निर्देश दिए हैं।

बोर्ड ने कहा है, स्टेडियम के सभी शौचालयों में ‘हैंडवॉश और सेनेटाइजर’ रहेंगे। चिकित्सा दल और स्टेडियम में मौजूद प्राथमिक  चिकित्साकर्मी उपचार चाहने वाले सभी रोगियों का रिकॉर्ड रखेंगे।-

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख