IND vs SL: ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह ने रखी जीत की नींव, भारत क्लीन स्वीप से 9 विकेट दूर

Webdunia
रविवार, 13 मार्च 2022 (22:01 IST)
बेंगलुरू। श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के अर्द्धशतकों से भारत ने दिन-रात के दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को श्रीलंका को 447 रन का लक्ष्य देने के बाद 28 रन पर मेजबान टीम का 1 विकेट चटकाकर अपना पलड़ा भारी रखा।
 
अय्यर ने 87 गेंद में 9 चौकों की मदद से 67 रन की पारी खेलकर मैच में लगातार दूसरा अर्द्धशतक जड़ा जबकि ऋषभ पंत (31 गेंद में 50 रन, सात चौके, दो छक्के) ने सिर्फ 28 गेंद में भारत की ओर से सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया जिससे भारत ने दूसरी पारी 9 विकेट पर 303 रन बनाकर घोषित की। कप्तान रोहित शर्मा (46) और हनुमा विहारी (35) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं।
 
श्रीलंका की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रम ने 78 रन देकर चार जबकि लसिथ एंबुलदेनिया ने 87 रन देकर तीन विकेट चटकाए। दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान दिमुथ करूणारत्ने 10 जबकि कुसाल मेंडिस 16 रन बनाकर खेल रहे थे। श्रीलंका ने दूसरी पारी में लाहिरू तिरिमाने (00) का विकेट गंवा दिया है। श्रीलंका की टीम को जीत के लिए अब भी 419 रन की दरकार है जबकि उसके 9 विकेट शेष हैं।
 
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (24 रन पर पांच विकेट) ने टेस्ट क्रिकेट में 8वीं और स्वदेश में पहली बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए जिससे श्रीलंका की टीम पहली पारी में सिर्फ 35.5 ओवर में 109 रन पर ढेर हो गई। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (18 रन पर दो विकेट) और आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (30 रन पर दो विकेट) ने भी बुमराह का अच्छा साथ निभाते हुए दो-दो विकेट चटकाए।
 
श्रीलंका ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 86 रन से की और भारत ने 30 मिनट से भी कम समय में बाकी बचे चार विकेट चटकाकर 143 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और टीम ने तीसरी गेंद पर ही लाहिरू तिरिमाने (0) का विकेट गंवा दिया जिन्हें बुमराह ने पगबाधा किया। करूणारत्ने और मेंडिस ने हालांकि दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय गेंदबाजों को और सफलता हासिल नहीं करने दी।
 
दूसरी पारी में रोहित और मयंक अग्रवाल (22) ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। बाएं हाथ के स्पिनर एंबुलदेनिया ने अग्रवाल को गली में धनंजय डिसिल्वा के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा।
 
रोहित ने स्पिनरों के खिलाफ विश्वास के साथ स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलकर कुछ आकर्षक बाउंड्री लगाई। उन्होंने विहारी के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी भी की। रोहित हालांकि आफ स्पिनर डिसिल्वा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लांग आन बाउंड्री पर एंजेलो मैथ्यूज को आसान कैच दे बैठे। उन्होंने 79 गेंद का सामना करते हुए चार चौके जड़े।
 
विहारी सात और 29 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब क्रमश: एंबुलदेनिया और जयविक्रम ने उनके खिलाफ पगबाधा की अपील की जो अंपायरों ने ठुकरा दी। श्रीलंका ने दोनों ही मौकों पर डीआरएस का सहारा नहीं लिया और रीप्ले में दिखा कि दोनों बार गेंद लेग स्टंप से टकराती।
 
विहारी हालांकि इन जीवनदान के बावजूद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और जयविक्रम की गेंद को स्वीप करने की कोशिश में चूककर बोल्ड हो गए। जयविक्रम पहले सत्र में चोटिल होने के बाद दूसरे सत्र में गेंदबाजी के लिए उतरे।
 
विराट कोहली (13) का टेस्ट क्रिकेट में शतक का दो साल से अधिक का इंतजार और लंबा खिंचेगा क्योंकि वह एक बार फिर जयविक्रम की नीची रहती गेंद पर पगबाधा हो गए। पंत ने एक बार फिर आक्रामक रवैया अपनाया। उन्होंने जयविक्रम पर छक्का जड़ने के बाद डिसिल्वा की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा।
 
पंत ने जयविक्रम पर चौके के साथ सिर्फ 28 गेंद में भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के 1982 में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ 30 गेंद में बनाए अर्धशतक के रिकॉर्ड को तोड़ा। पंत हालांकि इसी ओवर में गेंद को हवा में लहराकर जयविक्रम को उन्हीं की गेंद पर कैच दे बैठे। उन्होंने 31 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्के मारे।
अय्यर और रविंद्र जडेजा (22) ने छठे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी करके भारत का स्कोर 250 रन के करीब पहुंचाया। अय्यर ने विश्व फर्नांडो पर चौके के साथ 69 गेंद में मैच का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया लेकिन जडेजा इसी ओवर में इस तेज गेंदबाज की गेंद को विकेटों पर खेल गए। अश्विन (13) जयविक्रम के चौथे शिकार बने। उन्होंने विकेटकीपर को कैच थमाया।
 
एंबुलदेनिया ने अगले ओवर में गेंदबाजी में वापसी करते हुए पहली ही गेंद पर अय्यर को पगबाधा किया। अक्षर पटेल (09) और मोहम्मद शमी (16) ने टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया। एंबुलदेनिया के अक्षर को बोल्ड करते ही रोहित ने पारी घोषित कर दी।
 
इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला (21) ने दिन की शुरुआत बुमराह पर लगातार दो चौकों के साथ की। एंबुलदेनिया (1) ने बुमराह की शॉर्ट गेंद को हवा में लहराकर विकेटकीपर पंत को कैच थमाया। सुरंगा लकमल (5) अश्विन की कैरम बॉल को चूककर बोल्ड हुए जबकि बुमराह ने उछाल लेती गेंद पर डिकवेला को पंत के हाथों कैच कराके पारी में पांच विकेट पूरे किए। अश्विन ने विश्व फर्नांडो (08) को स्टंप कराके श्रीलंका की पारी का अंत किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

अगला लेख