Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विंडीज के सलामी बल्लेबाज लुई व्यक्तिगत कारणों से भारत दौरे से हटे

हमें फॉलो करें विंडीज के सलामी बल्लेबाज लुई व्यक्तिगत कारणों से भारत दौरे से हटे
, गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018 (13:33 IST)
गुवाहाटी। परेशानियों से जूझ रही विंडीज को बुधवार को करारा झटका लगा, जब सलामी बल्लेबाज इविन लुई ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए भारत दौरे के सीमित ओवर चरण से हटने का फैसला किया।
 
 
लुई ने हाल में क्रिकेट विंडीज द्वारा पेश किए गए केंद्रीय अनुबंध को लेने से इंकार कर दिया था जिससे उन्होंने दुनिया में चल रही विभिन्न लीगों के लिए अपनी उपलब्धता जता दी। वे क्रिस गेल और अन्य स्टार खिलाड़ियों के नक्शेकदमों पर चल रहे हैं। गेल ने पहले ही भारत में 5 वनडे और 3 वनडे के लिए अपनी अनुपलब्धता के बारे में बता दिया था। वे इस समय शारजाह में अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। 
 
लुई भारत में टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकते थे। वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। उनके 35 मैचों में 2 वनडे शतक और टी-20 में महज 17 मैचों में भी इतने ही शतक हैं। कीरोन पॉवेल वनडे में लुई की जगह खेलेंगे और निकोलस पूरन टी-20 में उनकी जगह होंगे। अनकैप्ड तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय को भी दोनों टीमों में शामिल किया गया है। 
 
क्रिकेट विंडीज के बयान के अनुसार पॉवेल और पूरन को क्रमश: वनडे और टी-20 टीम में इविन लुई की जगह शामिल करने के लिए कहा गया है, वहीं मैकॉय अलजारी जोसेफ की जगह लेंगे। भारत के खिलाफ 5 मैचों की श्रृंखला 21 अक्टूबर से गुवाहाटी में शुरू होगी। 
 
संशोधित विंडीज वनडे इस प्रकार है - जेसन होल्डर (कप्तान), फैबियन एलेन सुनील अम्बरिस, देवेन्द्र बिशू, चंद्रपॉल हेमराज, शिमरोन हेटमेयर, शाई होप, ओबेद मैकॉय, एशले नर्स, कीमो पॉल, कीरोन पॉवेल, रोवमैन पॉवेल, केमार रोच, मार्लोन सैमुअल्स और ओशाने थॉमस। 
 
टी-20 टीम इस प्रकार है - कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), फैबियन एलेन, डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमेयर, ओबेद मैकॉय, एशले नर्स, कीमो पॉल, खारी पियरे, कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन, रोवमैन पावेल, दिनेश रामदीन, आंद्रे रसेल, शेरफाने रदरफोर्ड और ओशाने थॉमस। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जसप्रीत बुमराह को अपनी गेंदबाजी पर भरोसा, नहीं देते विशेषज्ञों की बातों पर ध्‍यान