भारत ने तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 237 रनों से हराया

Webdunia
रविवार, 14 अगस्त 2016 (00:04 IST)
ग्रोस आइलेट। भारत ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज को तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन शनिवार को दूसरी पारी में 108 रन पर ढेर कर मैच 237 रन से जीतकर चार मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। भारत ने इसके साथ ही कैरेबियाई जमीन पर सीरीज जीत की हैट्रिक भी लगा दी।
भारत ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए  346 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन कैरेबियाई टीम 47.3 ओवर में मात्र 108 रन पर ढेर हो गई । तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 15 रन पर तीन विकेट, ईशांत शर्मा ने 30 रन पर दो विकेट, लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 20 रन पर दो विकेट, पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार ने 13 रन पर एक विकेट और ऑफ स्पनिर रविचंद्रन अश्विन ने 28 रन पर एक विकेट लिया।
 
कप्तान विराट कोहली की युवा टीम ने इस तरह वेस्टइंडीज की जमीन पर एक नया इतिहास रच दिया। यह पहला मौका है जब किसी भारतीय टीम ने कैरेबियाई जमीन पर एक सीरीज में दो टेस्ट जीते हैं। भारत ने इसके साथ ही वेस्टइंडीज में सीरीज जीत की हैट्रिक भी लगा दी। भारत ने वेस्टइंडीज में पिछली दो सीरीज 1-0 के अंतर से जीती थी।
        
भारत ने अजिंक्य रहाणे (नाबाद 78) की शानदार पारी के दम पर अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 217 रन  पर घोषित कर वेस्टइंडीज के सामने 346 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम ने लंच तक अपने तीन विकेट 53 रन पर खो दिए  लेकिन लंच के बाद उसके शेष सात विकेट निपटने में ज्यादा समय नहीं लगा।
        
लंच से पहले मोहम्मद शमी ने लियोन जॉनसन (0) को चौथे ओवर में रोहित शर्मा के हाथों कैच करा दिया जबकि पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार ने कार्लोस ब्रैथवेट (4) को पगबाधा कर दिया। ईशांत शर्मा ने मार्लोन सैमुअल्स (12) को बोल्ड किया। लंच के बाद डैरेन ब्रावो ने एकतरफा संघर्ष करते हुए  59 रन बनाए  जबकि दूसरे छोर से विकेट लगातार गिरते रहे और पूरी पारी 108 रन पर सिमट गई । वेस्टइंडीज के आखिरी पांच विकेट तो 24 रन जोड़कर गिरे। 
 
इससे पहले भारत ने कल के तीन विकेट पर 157 रन से आगे खेलना शुरू किया। रहाणे ने 51 और रोहित शर्मा ने 41 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। रोहित अपने स्कोर में कोई इजाफा किए  बिना मिगुएल कमिंस की गेंद पर पगबाधा हो गए। पहली पारी के शतकधारी रिद्धिमान साहा ने 14, रवींद्र जडेजा ने 16 और पहली पारी में शतक बनाने वाले रविचंद्रन अश्विन ने एक रन बनाया।
        
कप्तान विराट कोहली ने 48 ओवर में सात विकेट पर 217 रन के स्कोर पर भारत की दूसरी पारी घोषित कर दी। रहाणे 116 गेंदों में 78 रन बनाकर नाबाद पैवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ दो चौके लगाए।
         
सुबह के सत्र में गिरे भारत के सभी चार विकेट कमिंस ने झटके। कमिंस ने 11 ओवर में 48 रन देकर छह विकेट हासिल किए। कमिंस ने पहली पारी में 54 रन पर तीन विकेट लिए थे। इस तरह उन्होंने इस टेस्ट में कुल नौ विकेट ले लिए। कमिंस को किंग्सटन में भारत के खिलाफ ही उनके पदार्पण टेस्ट में कोई विकेट नहीं मिला था लेकिन अपने दूसरे टेस्ट में उन्होंने नौ विकेट निकाल दिए। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख