भारत के पास जीत के साथ सीरीज कब्जाने का मौका

Webdunia
सोमवार, 8 अगस्त 2016 (19:32 IST)
ग्रोस आइलेट। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ मंगलवार से शुरू होने जा रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर सीरीज कब्जाने के इरादे  से उतरेगी।
भारत ने वेस्टइंडीज की जमीन पर अब तक हुए दोनों टेस्टों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उसने  पहला टेस्ट पारी और 92 रन से जीता था लेकिन दूसरा टेस्ट जीत के करीब पहुंचने के बावजूद  मेजबान टीम ने ड्रॉ करा दिया। 
 
भारत 4 टेस्टों की सीरीज में अभी भी 1-0 से आगे है और उसकी कोशिश रहेगी कि वह तीसरे  टेस्ट में पिछली गलतियों से सबक लेते हुए सीरीज में अपराजेय बढ़त हासिल कर ले। 
 
अपने घरेलू मैदान पर कुछ खास नहीं कर पा रही वेस्टइंडीज की टीम ने किंग्सटन में पहली  पारी में खराब बल्लेबाजी की थी और भारतीय गेंदबाजों ने उसे 196 रन पर ही ढेर कर दिया  था। इसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी को लोकेश राहुल और अजिंक्य रहाणे के 2 शतकों  की बदौलत 9 विकेट पर 500 रन का मजबूत स्कोर बनाकर घोषित कर दिया। 
 
एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत यह मैच भी पहले टेस्ट की तरह 3-4 दिनों में ही निपटा  देगा, लेकिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में अविश्वसनीय खेल दिखाया और हार  टालते हुए मैच ड्रॉ करा दिया। निश्चित ही विराट कोहली के नेतृत्व वाली इस युवा टीम के लिए  यह बड़ा सबक रहा होगा और वे तीसरे टेस्ट में इन गलतियों से बचना चाहेंगे। 
 
भारत के पास तीसरे टेस्ट में जीत के साथ 2-0 की अपराजेय बढ़त बनाकर 4 टेस्टों की सीरीज  कब्जाने का मौका रहेगा तो वहीं पिछले मैच के बाद आश्वस्त दिख रही मेजबान टीम भी इस  टेस्ट को जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी करने का प्रयास करेगी। वेस्टइंडीज एक बेहतरीन  टीम है और वह बड़े उलटफेर करने में माहिर है। 
 
पिछले मैच को ड्रॉ कराने के लिए निचले क्रम में 6ठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रोस्टन  चेज ने नाबाद 137 रन की शतकीय पारी से मैच का रुख ही बदल दिया था। चेज के अलावा  5वें नंबर पर आए जर्मेन ब्लैकवुड ने 63, 7वें नंबर पर आए शेन डाउरिच ने 74 और 8वें नंबर  पर आए कप्तान जेसन होल्डर ने 64 रन की बेहतरीन अर्द्धशतकीय पारियों से भारतीय गेंदबाजों  को सकते में डाल दिया था। 
 
वेस्टइंडीज ने सीरीज में अभी तक गंभीरता से प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन पिछला मैच ड्रॉ  कराने से उसकी उम्मीद बंधी है और ऐसे में भारतीय टीम को अधिक सतर्क रहना होगा। टीम  इंडिया ने अब तक कमाल की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दिखाई है और टीम के लगभग हर  खिलाड़ी ने व्यक्तिगत रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। 
 
टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट पिछले दोनों मैचों में 244 रन बनाकर सर्वश्रेष्ठ  स्कोरर हैं तो लोकेश, रहाणे, रविचंद्रन अश्विन सभी शतकधारी हैं, वहीं रिद्धिमान साहा, चेतेश्वर  पुजारा और शिखर धवन ने भी बल्ले से पूरा सहयोग दिया है। बल्लेबाजी के लिहाज से भारत  ने अविश्वसनीय खेल दिखाया है और दोनों ही टेस्टों में 500 से अधिक का स्कोर बनाकर पारी  घोषित की तथा मेजबान टीम से फॉलोऑन कराया। 
 
टीम के गेंदबाजों ने भी वेस्टइंडीज की चुनौतीपूर्ण धीमी पिचों पर काफी मेहनत से गेंदबाजी की  है। गेंदबाजी विभाग की अगुवाई कर रहे ऑफ स्पिनर अश्विन ने पिछले दोनों मैचों में 1 पारी  में 7 विकेट सहित अब तक 13 विकेट चटकाए हैं और वे सबसे सफल गेंदबाज हैं। 
 
लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने भी स्पिन विभाग में काफी बढ़िया खेल दिखाया है और वे 6 विकेट  ले चुके हैं। कप्तान विराट के भरोसे को रखते हुए चोट के बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज  मोहम्मद शमी ने अब तक 8 विकेट लिए हैं और वे दूसरे सफल गेंदबाज रहे हैं जबकि ईशांत  शर्मा के पास 2 मैचों में 4 विकेट आए हैं। 
 
हालांकि ड्रॉ रहे पिछले मैच में अश्विन ही विंडीज की दूसरी पारी में काफी रन दिए थे। अश्विन  ने 117 रन देकर 1 विकेट और शमी ने 19 ओवर में 82 रन दिए थे और 2 विकेट लिए थे।  मिश्रा ने भी 90 रन दिए थे, लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि टीम इन गलतियों को पीछे  छोड़ वापसी कर सकेगी।
 
विंडीज की बात करें तो बल्लेबाजों के साथ उसके पास बेहतरीन गेंदबाज भी हैं और उसके लिए  इस 'करो या मरो' के मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों को पहाड़नुमा स्कोर बनाने से रोकने में  उनकी अहम भूमिका रहेगी। 
 
दूसरे मैच के शतकधारी रॉस्टन चेज मेजबान टीम के इस समय सबसे खतरनाक खिलाड़ी हैं  जिन्होंने इसी मैच में भारत के 5 विकेट भी लिए थे, वहीं गैब्रिएल, कार्लोस ब्रेथवेट और देवेंद्र  बिशू भी भारत के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं।
 
वेस्टइंडीज के ओपनिंग क्रम के बल्लेबाजों को भी बेहतर प्रदर्शन दिखाना होगा। टीम ने तीसरे  टेस्ट के लिए एक अहम बदलाव करते हुए 22 साल के ओपनिंग बल्लेबाज शाई होप को 14  सदस्यीय टीम में जगह दी है। वे राजेंद्र चंद्रिका की जगह ले रहे हैं जिन्होंने 16, 31, 5 और 1  रन की पारियां ही खेली हैं। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

रोहित शर्मा ने 12 साल के बाद घरेलू सीरीज हार पर दिया बड़ा बयान

13 विकेट 33 रन मिचेल सैंटनर के ऑलराउंड प्रदर्शन से पस्त भारत, इतिहास में नाम दर्ज

अपनी पहली टेस्ट सीरीज हारते ही रोहित शर्मा बने 21वीं सदी के सबसे खराब भारतीय कप्तान

पुणे टेस्ट में 113 रनों की जीत से न्यूजीलैंड ने रोका 18 सीरीज से चला आ रहा भारतीय जमीन पर टीम इंडिया का विजय रथ

12 साल बाद टूटा है घर का घमंड, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती सीरीज

अगला लेख