Festival Posters

शुभमन गिल की कप्तानी में भारत का इंग्लैंड दौरा: पूर्व क्रिकेटरों की सलाह और माइकल वॉन की भविष्यवाणी

WD Sports Desk
सोमवार, 9 जून 2025 (17:24 IST)
IND vs ENG Test Series : पूर्व क्रिकेटरों ने सोमवार को शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली भारतीय टीम को इंग्लैंड में कामयाबी के लिये हालात के अनुकूल ढलने की सलाह दी जबकि माइकल वॉन (Michael Vaughan) का मानना है कि पांच टेस्ट मैचों की यह श्रृंखला भारत के लिये ‘कुछ खास’ की शुरूआत हो सकती है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट बदलाव के दौर से गुजर रहा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी इस दौरे के लिये नहीं चुने गए हैं।
 
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने कहा,‘‘ भारत को इंग्लैंड के हालात के अनुरूप तुरंत ढलना होगा। इंग्लैंड के हालात और टीम संयोजन को समझने के कारण मैं कह सकता हूं कि अनुशासन, संयम और एक दूसरे का सहयोग अहम होगा।’’
 
उन्होंने भारत के इंग्लैंड दौरे के आधिकारिक प्रसारक सोनी स्पोटर्स से कहा,‘‘ हर खिलाड़ी को योगदान देना होगा और चुनौती का सम्मान करना होगा। मुझे यकीन है कि हर खिलाड़ी के विकास और सफलता के लिये यह बड़ा मौका होगा।’’


 
पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने कहा ,‘‘ इंग्लैंड दौरा हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन मजेदार भी रहता है। हालात के अनुकूल ढलना अहम होगा और मुझे यकीन है कि खिलाड़ी ऐसा कर सकेंगे। गेंदबाजी में हमारे पास अनुभव और स्थिरता है।’’
 
पूर्व हरफनमौला इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कहा ,‘‘ भारत की नयी टीम के सामने इंग्लैंड की कठिन चुनौती है लेकिन एक हरफनमौला होने के नाते मैं कह सकता हूं कि हालात के अनुरूप ढलना अहम होगा। गिल की कप्तानी, पंत की ऊर्जा और भारत के युवा खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’’
 
ALSO READ: क्या शुभमन गिल हैं टेस्ट कप्तानी के लिए सही विकल्प? बुमराह और केएल राहुल क्यों रह गए पीछे?


 
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन ने कहा कि 25 वर्ष के गिल को टेस्ट कप्तान बनाना साहसिक फैसला है और यह निर्णायक साबित हो सकता है।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ शुभमन गिल भारतीय टेस्ट क्रिकेट का नया चेहरा है। इंग्लैंड श्रृंखला के लिये उसे कप्तान बनाने का फैसला साहसिक है। उसे बहुत कुछ साबित करना होगा लेकिन उसने दिखा दिया है कि वह बड़े मैचों का खिलाड़ी है। ऋषभ पंत उपकप्तान है और यह टीम खुद को साबित करने के लिये बेताब है। इंग्लैंड का दौरा भारत की अगली पीढी के लिये किसी खास का आगाज हो सकता है।’’  (भाषा) 


ALSO READ: टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी नहीं है फ्रैचाइजी जैसी आसान, कुंबले ने दी शुभमन को चेतावनी

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख