ऑस्ट्रेलिया ने 12 रनों से जीता आखिरी T-20, टीम इंडिया नहीं कर सकी क्लीन स्वीप

Webdunia
मंगलवार, 8 दिसंबर 2020 (17:33 IST)
सिडनी। मैथ्यू वेड और ग्लेन मैक्सवेल के अर्द्धशतकों के बाद लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन की फिरकी के जादू से ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को 12 रन से हराकर टीम इंडिया के लगातार 10 जीत के विजय अभियान पर विराम लगा दिया। टीम इंडिया श्रृंखला 2-1 से जीतने में सफल रही।
 
ऑस्ट्रेलिया के 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली की 85 रन की पारी के बावजूद स्वेपसन (23 रन पर 3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के कारण 20 ओवर में 7 विकेट पर 174 रन ही बना सकी। कोहली ने 61 गेंद की अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के मारे लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी था।
ALSO READ: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने पास किया पांचवां Corona टेस्ट, मंगलवार को पृथकवास से होगी बाहर
ऑस्ट्रेलिया ने वेड (80) और मैक्सवेल (54) के अर्द्धशतक और दोनों के बीच तीसरे विकेट की 90 रन की साझेदारी की बदौलत 5 विकेट पर 186 रन बनाए। वेड ने स्टीव स्मिथ (24) के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े।
 
वेड ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के दौरान 53 गेंद का सामना करते हुए 7 चौके और 2 छक्के लगाए जबकि मैक्सवेल ने 36 गेंद की अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के जड़े। वेड और मैक्सवेल की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम अंतिम 9 ओवर में 99 रन जोड़ने में सफल रही।  भारत को खराब क्षेत्ररक्षण का खामियाजा भी भुगतना पड़ा। उसने कम से कम 2 कैच टपकाने के अलावा 1 स्टंप का मौका भी गंवाया जबकि कई बार मिसफील्ड की।
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही। ऑस्ट्रेलिया ने हैरानीभरा फैसला करते हुए पहला ओवर मैक्सवेल को सौंपा और लोकेश राहुल (0) इस कामचलाऊ स्पिनर की दूसरी गेंद को ही डीप मिडविकेट बाउंड्री पर स्मिथ के हाथों में खेल गए। कप्तान कोहली 9 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे, जब मैक्सवेल की गेंद को हवा में लहरा गए लेकिन इस बार स्मिथ बाउंड्री पर कैच लपकने में नाकाम रहे।
ALSO READ: वनडे में दूसरा सबसे तेज शतक बनाने वाले कोरी एंडरसन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट को कहा अलविदा
कोहली ने चौथे ओवर में डेनियल सैम्स पर चौके के साथ पारी की पहली बाउंड्री लगाई। एंड्रयू टाई ने हालांकि अपनी पहली ही गेंद पर उनका एक और कैच टपकाया। कोहली ने 6ठे ओवर में सीन एबट पर चौका मारा जबकि शिखर धवन ने भी 2 चौके जड़े। भारत ने पॉवरप्ले में 1 विकेट पर 55 रन बनाए। धवन हालांकि 21 गेंद में 28 रन बनाने के बाद स्वेपसन की गेंद पर करारा शॉट खेलने की कोशिश में सैम्स को कैच दे बैठे। कोहली ने एडम जंपा की गेंद पर 1 रन के साथ 41 गेंद में अर्द्धशतक पूरा किया।
 
स्वेपसन ने 13वें ओवर में भारत को दोहरा झटका दिया। संजू सैमसन 9 गेंद में 10 रन बनाने के बाद लांग ऑन पर स्मिथ को आसान कैच दे बैठे जबकि श्रेयस अय्यर खाता खोले बिना पगबाधा आउट हुए। कोहली ने इसी ओवर में 1 रन के साथ टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया। कोहली ने एबट पर पारी का पहला छक्का जड़ा और 8वें ओवर के बाद बाउंड्री के सूखे को खत्म किया।
 
भारत को अंतिम 5 ओवर में जीत के लिए 76 रन की दरकार थी। कोहली ने सैम्स पर लगातार 2 छक्कों के साथ तेवर दिखाए जबकि हार्दिक पंड्या ने भी इस ओवर में छक्का जड़ा। पंड्या ने 17वें ओवर में टाई की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा। वे हालांकि अगले ओवर में जंपा की गेंद को हवा में लहराकर फिंच को कैच दे बैठे। उन्होंने 13 गेंद में 20 रन बनाए। भारत को अंतिम 2 ओवर में जीत के लिए 36 रन की दरकार थी। टाई के 19वें ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने सैम्स को कैच थमा दिया जिससे भारत की जीत की रही-सही उम्मीद भी टूट गई।
ALSO READ: BCCI घरेलू क्रिकेट के आयोजन को बेताब, राज्य संघों से मांगी सलाह
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेड एक बार फिर अच्छी लय में दिखे और उन्होंने दीपक चाहर के पहले ओवर में 2 चौकों के साथ शुरुआत की। चोट के कारण दूसरे टी-20 से बाहर रहने के बाद वापसी करने वाले कप्तान आरोन फिंच नाकाम रहे और खाता खोले बिना ही ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर मिड ऑफ पर पांड्या को आसान कैच दे बैठे। स्मिथ को शुरुआत से ही बड़े शॉट खेलने में दिक्कत हुई लेकिन वेड ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी। ऑस्ट्रेलिया ने पॉवरप्ले में 1 विकेट पर 51 रन जोड़े।
 
स्मिथ 18 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे, जब विकेटकीपर राहुल ने सुंदर की गेंद पर उन्हें स्टंप करने का मौका गंवा दिया। स्मिथ हालांकि इसका फायदा नहीं उठा पाए और 2 गेंद बाद इसी स्पिनर की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 23 गेंद की अपनी पारी में 1 चौका जड़ा। वेड ने नटराजन की गेंद पर 2 रन के साथ 34 गेंद में लगातार दूसरा अर्द्धशतक पूरा किया।
 
वेड और मैक्सवेल ने इसके बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। वेड ने शार्दुल ठाकुर का स्वागत छक्के से किया। मैक्सवेल ने इस तेज गेंदबाज पर चौके के साथ 12वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। मैक्सवेल 18 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब युजवेंद्र चहल की गेंद पर राहुल ने उनका कैच लपका लेकिन यह नोबॉल हो गई। वेड ने इसके बाद ठाकुर पर छक्का जड़ा जबकि मैक्सवेल ने चहल पर 2 छक्के मारे। मैक्सवेल जब 38 रन बनाकर खेल रहे थे तब उन्हें दूसरा जीवनदान मिला जब ठाकुर की गेंद पर चहल ने उनका आसान कैच टपका दिया।
 
मैक्सवेल ने अगली गेंद पर छक्का जड़ा और टी. नटराजन पर चौके के साथ 31 गेंद में अर्द्धशतक पूरा किया। पारी के 19वें ओवर में ठाकुर की फुलटॉस को चूककर वेड पगबाधा हुआ। इसी ओवर में चाहर ने भी मैक्सवेल का कैच टपकाया। नटराजन ने अंतिम ओवर की पहली गेंद पर मैक्सवेल को बोल्ड किया। सुंदर सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 34 रन देकर 2 विकेट चटकाए। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान ने Under19 एशिया कप में भारत को हराया, सूर्यवंशी ने किया निराश

IND vs AUS : पूर्व तेज गेंदबाज की टीम को सलाह कहा, लाबुशेन को दूसरे टेस्ट करो बाहर

IND vs AUS : जडेजा-अश्विन ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम की जरुरत के साथ खुद को ढालना जानते हैं

ENG vs NZ : क्राइस्टचर्च टेस्ट इंग्लैंड की गिरफ्त में, जीत के लिए 4 विकेट की दरकार

अकेले ही पाक को भारत के खिलाफ 281 तक ले गया 150 रन जड़ने वाला यह बल्लेबाज

अगला लेख